Here Is The Collection Of Latest Lord Shiva Quotes


कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्ही का वरदान ह। 
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम ह।




भसम को ललाट पे लगाया करते है,
गले में मूंड माला,
सांपो का डेरा सजाया करते है,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते ह। 



चिंता नहीं है काल की बस
कृपा बनी रहे महाकाल की


आवाज में प्यार आँखों में आप का नशा
 महादेव ये आप के ओर मेरे दिल 
में हमेशा के लिए फिक्स है |



हारने न देना महादेव कठीन इम्तिहान है 
जीत में बाबा हम दोनों का मान है 
को की में आप के भरोसे हु 
ओर यही मेरी पहचान |


घमंड तो पहले से ही नहीं है गुरुर किसी 
बात का नहीं है कुछ नहीं है मेरे
 पास भोलेबाबा सिवाय आप के |




सच्चा तेरा साथ है भोलेनाथ 
बाबा सच्ची तेरी हर बात है |


है जोश जब तक ज़िन्दगी में जोश
 होना चाहिए खुशियाँ बन जाये
 सती और मन शिव शिव होना चाहिए |


दुनिया की भीड़ में, मेरे सबसे करीब भी 
आप है तेरे ही आशीर्वाद से ही चलती है 
मेरी ज़िंदगी की डोर यू ही बना
 रहे आप का आशीर्वाद |


Shiva is not just a name, 
it is a sentiment, an emotion. 
Shiva is all that there is and 
there is beyond him.
 Shiva is the physics of this 
universe, the sacred void
 which is endless. 


में आया तो था तेरे दर पर
 मोहब्बत-ए-इश्क लेकर मगर
 यहाँ पर तो सब जख्मो के इलाज ढूंढ रहे है |


मोहब्बत से भी जयादा मोहब्बत आप से है 
महादेव अब आप ही बताओ 
आप के बिना रह पाएँगे कैसे |


You are free to make any decision 
you wish. But you are
 not free from the consequences 
of that decision.
la la


शिवजी  शुरू और शिव जी पे ख़तम
 होना चाहे मेरी दासता भक्ति 
आपकी 
मेरी आदत और आप जरुरत हो मेरी |


न कोई चेला न कोई मेला मन मिले
 तो मिल जाओ मुझसे वरना
 शिव भक़्त चले अकेला |


कब क्या आ जाये दिमाग में
 इसका न कोई वक़्त है, 
युही नहीं कहलाते पागल 
हम महांकाल के भक़्त है..|


Lord Shiva Quotes In Hindi

पड़ता नहीं अब फर्क मुझे भोलेनाथ बाबा 
की कौन मेरे साथ है और 
कौन कौन मेरे खिलाफ |


अंगार नहीं फौलाद है हम बाबा 
महाकाल के दास है हम |



जहाँ जाते है वहाँ मेरे महादेव की महफ़िल 
सजाते है हम तभी तो 
महादेव के दीवाने है हम |


शिव के हाथो में विधामान डमरू 
नाथ बात ही अदभुत है |
 जब वह बजता है तो उसकी धवनि
 पाताल पृथ्वी को एक ताल में बांध देती है |


Hard Times, bad times, 
or rough times,
 still, have faith in shiva,
 when you are down to nothing, 
shiva is up to something.


शिव जी मेरे बड़े कृपालु
 उनकी लीला सब से प्यारी |


ये दुनिआ जालिम है देती सिर्फ दुःख दर्द ,
महादेव आप की शरण में हम आते 
ओर दुःख दर्द सब भूल जाते हम |


अगर प्यार करो हमारे महादेव से | 
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है |



रिश्ता ही मेरा कुछ ऐसा है महादेव आप 
से महादेव दर्द कोई भी हो दिल को 
सिर्फ आप ही का ख्याल आता है 


Mahadev Can Change
Your Life Just Like It.


न अहम में रहते है न वहम में रहते है, 
हम महादेव के भक्त है 
ओर उनकी शरण में रहते है |


जहाँ भांग के झरने बहते है.. 
जहाँ चिलम के बादल बनते है, 
मुझे जाना है वहाँ जिसे लोग कैलाश कहते है |


Mahadev Hos A Plan For You
Live It. Enjoy It & Be Happy.


जब फितरत में नशा महाकाल का
 हो तो रुतबे में गुरुर हो होगा ही |


एक ओर एक जान महादेव 
दोनों आप पे कुरबान | 


वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला 
जिसके हो सवयं महाकाल रखवाले


The Most Proudful
Moment Is When
Someone Address You As
"The Shivbhakht"


कुतो की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते... 
और महाकाल के दीवाने... 
किसी के बाप से डरा नहीं करते |


आप की माया आप ही जाने महादेव 
हम तो बस आप के दीवाने है....!!


लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है, 
कोई पूछे तो कह देना की, ये पागल 
महाकाल का दिवाना है | जय महाकाल


You've Done It Before And You Can Do It Now See
The Positive Possibilities. Redirect The Substantial
Energy Of Your Frustration And Turn It Into
Positive, Effective, Unstoppable Determination.



Surely Lord Shiva Loves Those
Who Place Their Trust In Him

  So, these are the some best Lord Shiva Quotes and status with images I hope you liked them you can share them on Facebook, Instagram, or other social media platforms or you can use them as Bhole Nath status. If you like this share them with your friends