Featured Post
advertisement
शराब छुड़ाने का एक प्रभावी उपाय ।। Sharab Chhudane Ka Prabhavi Upay
- Get link
- X
- Other Apps
शराब छुड़ाने का एक प्रभावी उपाय
शराब छुड़ाने का एक प्रभावी उपाय ।। Sharab Chhudane Ka Prabhavi Upay
मित्रों, आज मैं आपलोगों को एक अत्यन्त प्रभावी उपाय बताता हूँ, जिससे अगर आपके किसी परिवार के सदस्यों के शराब की लत से परेशान हैं, तो उसका शराब पीना छुट जायेगा ।।
शराब छुड़ाने का एक उपाए यह है, की आप किसी भी रविवार को शराब की उस ब्रांड की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं । रविवार की उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित कर दें ।।
फिर पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस मांग लें और घर ले आयें । जब आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के ऊपर से उतारते हुए २१ बार "ॐ नमः भैरवाय" का जप करें ।।
अब उस उतारे के बाद वाले उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़ आयें । यह उपाय इतना प्रभावी है, कि कुछ ही दिनों में आप इसका चमत्कार देख सकते हैं स्वयं अनुभव कर सकते हैं ।।
दोस्तों, जिन महिलाओं के पति आवश्यकता से अधिक शराब का सेवन करते हैं, उनके लिए इस उपाय को करें । जो लोग अधिक शराब का सेवन करते हैं तथा अपनी आय का अधिक हिस्सा शराब पर लुटातें हैं ।।
उनके लिए यह सब से सरल और अत्यधिक प्रभावी उपाय है । जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और अपने जूते और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद से रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें ।।
इस उपाय को करने के लिए आपको इस बात के लिए प्रतिदिन ध्यान रखना पड़ेगा, कि कब उनका जूता उल्टा होता है । उसी दिन आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक इस उपाय को करना पड़ेगा । कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे ।।
यदि ऐसा संजोग लगातार कम से कम तीन दिन बन जाये तो फिर सोने में सुहागा समझिये । इस उपाय को अगर सावधानी पूर्वक किया जाय तो आपके पति या परिवार के सदस्य बहुत ही जल्द अर्थात तुरंत ही शराब छोड़ देंगे ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment