गोमती चक्र के 11 फायदे













गोमती चक्र को एक खास मकसद से सिद्ध किया जाता है।यदि आपके शत्रू तेजी से बढ़ते जा रहे हैं तो आप गोमती चक्र से बनी सिद्ध की गई उंगूठी को धारण कर सकते हैं ऐसा करने का फायदा यह है कि आपके जो शत्रू हो गए हैं , वे धीरे धीरे आपके मित्र बनने लग जाएंगे । या हम कह सकते हैं कि गोमती चक्र अपने शत्रू पर विजय दिलाने का काम करता है।तो यह गोमती चक्र से बनी उंगूठी पहनकर आप शत्रू भय से मुक्त हो सकते हैं।

गोमती चक्र की अंगूठी का एक फायदा यह है कि यह बीमारी को दूर करने का काम करती है।यदि आपके घर परिवार मे कोई गम्भीर रूप से बीमार है तो गोमती चक्र से बनी हुई अंगूठी को सिद्ध करके पहना च हिए ।यह अंगूठी वैसे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है जो काफी लंबे समय से बीमार हैं और कोई भी दवा उनके लिए काम नहीं कर रही है हो सकता है अंगूठी उनके लिए कोई चमत्कार कर दे ।

गोमती चक्र की अंगूठी पहनने के फायदे यह हैं कि आपको नौकरी और व्यापार मे लाभ मिलता है। यदि आपका बिजनेस काफी लंबे समय से नहीं चल रहा है या उसके अंदर आपको कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है तो गोमती चक्र से बनी अंगूठी आपको पहनने के बारे मे सोचना चाहिए ।

आपको पता ही है कि अधिकतर घरों के अंदर घर के एक या कुछ सदस्य काफी उग्र स्वाभाव के होते हैं।और उनकी वजह से बहुत बार घर का माहौल खराब हो जाता है। इसका एक उपाय यह भी है कि आप उनको गोमती चक्र से बनी उंगूठी पहनादें । उसके बाद वे शांत ही रहेंगे ।

यदि पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता है तो पत्नी को चाहिए कि यदि पति झगड़ा करे तो एक वशीकरण करने के लिए गोमती चक्र की अंगूठी बनवाए और और उसको सिद्ध करके पहनले । ऐसा करने से पति शांत हो जाता है और दोनों के बीच प्यार बढ़ जाता है।

कुछ लोग कुछ लोग अपना सम्मोहन प्रभाव पैदा करने के लिए गोमती चक्र से बनी अंगूठी पहनते हैं। क्योंकि जब भी वे इसको पहनकर कहीं जाते हैं तो फिर दूसरे लोग उनके प्रति आकर्षित हो जाते हैं।

आमतौर पर धन को बचाना बहुत कठिन होता है।यदि आपके हाथों मे धन तो बहुत आता है लेकिन यदि वह धन बच नहीं पाता है तो आप गोमती चक्र से बनी हुई एक अंगूठी पहन सकते हैं। ऐसा करने से यह धन को बचाने मे सहायक होगी ।

गोमती चक्र से बनी अंगूठ आपके मन को शांत करती है।कुछ लोगों के मन मे हमेशा बेकार की चीजें चलती रहती हैं और इसी वजह से वह पूरे दिन परेशान रहते हैं। इस प्रकार के लोगों को गोमती चक्र से बनी अंगूठी पहननी चाहिए । इससे उनका मन शांत होगा और वे बेहतर ढंग से जिंदगी जी पाएंगे ।

गोमती चक्र से बनी अंगूठी आपको परीक्षा मे सफलता दिला सकती है।यदि आप कोई कम्पीटिशन का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट हैं तो यह आपके लिए भी उपयोगी है। खैर बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो बहुत मेहनत करते हैं लेकिन परीक्षा के अंदर कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए यह अंगूठी सबसे बेहतरीन उपाय हो सकता है।

दोनों गोमती चक्र को नाम से जोड़ देने से सभी किया कराया बंद होजाता है.

श्री यंत्र के पास गोमती चक्र को रखने से घर पर धन धन में वृद्धि होती है
Comments
Post a Comment