Blog वेबसाइट Kaise Banaye फुल गाइड 2021

 

यूनिक Blog वेबसाइट Kaise Banaye फुल गाइड 2021

आज हम यह जानेगे की एक यूनिक free blog kaise banaye और साथ ही इसके विशेस्ताओं के बारे में भी जानेगे ।

free blog औरwebsite बनाने के internet पर काफी platform है लेकिन आज हम professional  free blog और website बनाने के लिए 2 बेस्ट popular platform के बारे में जानेगे जो की आज के समय बहुत ही फेमस है।

दोस्तों आजकल इस समय हर किसी दूसरे के पास अपना खुद की Blogger websites है । शायद ही कुछ लोग होंगे जिनके पास अपना खुद का Blogger नहीं है ।

जैसा की आप जानते है की अभी Online वर्क जोरो पर चल रहा है । तो क्यों न अपना एक प्रोफेसनल Blog बनाया जाए ।

और अगर आप गूगल में blog kaise banaye 2020  सर्च करके थक चुके है तो आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दूसरी पोस्ट blog kaise banaye 2021 को पढ़ने की कोई जरुरत नहीं पड़गी ।

क्यों की इस पोस्ट में आप अच्छे से जान जायेगे की एक uniqe blog kaise banaye वो भी फ्री में साथ में आप इस blog kaise banaye aur paise kaise kamaye  का उपयोग करके पैसे भी अर्न कर पाएंगे ।

इस post को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको mobile se blog kaisebanaye गे। सर्च करने कि कोई जरुरत नहीं पड़ेगी ।

प्रोफेशनल free blog और website कैसे बनाये 2021

Table of content blog kaise banaye

 

  • Blogger Par Free Blog Kaise Banaye Content

    • सबसे पहले आप अपने गूगल के सर्च बार में blogger टाइप करें।

    • सबसे ऊपर वाले लिंक को क्लिक करें

    • अपने gmail account से blogger.com पर sign up करें।

    • Create Blog पर क्लिक करें

    • अपने blog का Title बनाये और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

    • इसके बाद ब्लॉग का एड्रेस बनाये और save का बटन दबाये।

 

  • website ko domain से जोड़े
    • ब्लॉग को domain name se cannect kare
    • name server ऐड करे
    • A रिकॉर्ड बनाये

 

  • Blog website ki setting kare
    • सबसे पहले आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए blogger templates को चुने
    • meta description लिखें
    • meta setting करे
    • http से https पर रिडाइरेक्ट करे
    • उसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए जरुरी 4 pages बनाये
      1. Contact us
      2. Privacy Policy
      3. Disclaimer
      4. About Us
    • अपने Blog को layout को सेट करें
    • ब्लॉग वेबसाइट के लिए articles लिखें

2021 बेस्ट ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये

blog kaise banaye आजकल सभी लोग बस अपना blog बनाकर paise कामना चाहते है। 


लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो blog तो बना लेते है लेकिन blog बनाकर paise नहीं कमा पाते  हैं। क्यों की वे लोग blog बनाना तो जान लेते है। 


लेकिन ब्लॉग बनाकर उस पर काम नहीं करते है। इसी वजह से उन लोगो की कोई कमाई नहीं हो पाती है। 


अगर आप सही में एक blog वेबसाइट kaise banaye और paise कैसे kamaye जानना चाहते है। तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े और साथ ही ब्लॉग बनने के बाद उस पर काम भी करें। 


ताकि आप भी एक Blogger बन सकें और अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकें। इसके लिए आपको ब्लॉग कैसे बनाये 2021 में ये तो जानना ही है। 

साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ये भी जानना है। तो आइये ब्लॉग से सम्बंधित कुछ और जरुरी बातें करें। 

जब से internet का जमाना शुरू हुआ तब से ब्लॉग से संबन्धित बहुत सारे लोगो ने अपना ब्लॉग बनाया और पैसे कामना शुरू किया। 

Internet की दुनियाँ में blogging पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं। क्या आप भी अपना blog website बनाना चाहते हैं या फिर अपनी free website बनाना चाहते है. 

जिससे आप भी online पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज हम Free  Blog और Website कैसे बनाते है उस बारे में जानकारी देंगें।

free blog website kaise banaye 2021

free blog और website बनाने के लिए वैसे तो गूगल पर कई प्लेटफॉर्म मौजूद है। लेकिन यहाँ पर हम blogger par free blog website कैसे बनाये जानेगें। 

एक free blog और website बनाने से पहले blogblogger और blogging क्या होता है। और साथ ही blogging कैसे करें जानेगें। 

blog क्या होता और free blog और website कैसे बनाये new blogging गाइड 2021

Blog meaning in hindi – दोस्तों अपने Google में कई बार Blog क्या होता है के बारे में सर्च किया

और अलग अलग post में आपको blog kya hota hai ।

के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली । तो मैं यहाँ आपको Blog Kya Hota है ।

इसके बारे में एक साधारण तरीके से बताने जा रहा हूँ ।

दोस्तों Blog एक इस प्रकार की Online डायरी है । जहाँ आप जो मन करे वो लिख सकते है।

image, post, और अपने विचारो को दुनिया के सामने प्रकट कर सकते है ।

जब आप Google में किसी topic के बारे में सर्च करते है और वहां पर आपको जो भी result होते है ।

वो सारे result किसी न किसी का Blogger sites वेबसाइट ही होता है ।

सारांश – जब भी कोई व्यक्ति अपने लिए एक ब्लॉग वेबसाइट बनता है

और उस पर ऑनलाइन आर्टिकल्स और अपने विचारो को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पब्लिश करता है ।

तो उसे ब्लॉग कहते है

Blogging किसे कहते है । स्माल टिप्पणी 2021

जब कोई वयक्ति अपना blog बनता है और उस पर अपनी image, post, नए विचारो को blog पर प्रस्तुत करता है ।

तो उस वयक्ति के द्वारा blog या website पर किया सारा काम blogging कहलाता है ।

Example:- मान लीजिये आप blog लिखते है । और अगर कोई आपसे आपका काम पूछें तो आप कह सकते है कि मैं ब्लॉग्गिंग करता हूँ ।

शायद इस उधारण से आप समझ गए होंगे कि Blogging क्या होती है ।

ब्लॉग कैसे बनाये 2021 विस्तार से जानकारी 

दोस्तों ब्लॉग किसी भी प्रकार का हो सकता है । चाहे वो ब्लॉग न्यूज़ ब्लॉग हो या फिर मूवी ब्लॉग वेबसाइट

आप जिस क्षेत्र रूचि रखते है आपको उसी टॉपिक से रिलेटिव ब्लॉग बनाना होता है। एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने से पहले आप 

अच्छे से सोच ले की आपको किस प्रकार का ब्लॉग बनाना होता है। ब्लॉग वेबसाइट के साथ साथ आपको अपने ब्लॉग के लिए 

कीवर्ड रिसर्च करने की भी जरुरत होती है। अगर आप ब्लॉग्गिंग की जानकारी काम रखते है तो आपको सुरुवात में लोगटेल कीवर्ड 

वाली पोस्ट या आर्टिकल लिखना चाहिए। ताकि आपका article टॉप 10 सर्च में शो होने लगें। अगर हो सके तो आप कुछ गिने चुने ही कीवर्ड पर काम करे जिसमे आपकी अधिक रूचि हो। इस तरह की blog website google में जल्दी रैंक होती है। मान लीजिए आपकी ब्लॉग वेबसाइट blog kaise banaye 2021 के बारे में जानकारी देने की है तो आप blog blogger, और blogging से सम्बंधित सभी प्रकार की 

जानकारी लोगो को दे। इस प्रकार की website में जब एक ही तरह के जानकारी देते है तो आपके विजिटर को दूसरी साइट पर जाने की कोई जरुरत नहीं होती है। 

blog मूल रूप से कितने प्रकार के होते है ।
  • फ्री ब्लॉग वेबसाइट । –
  • एक free blog बनाने के लिए आपको www.blogger.com कि जानकारी होनी चाहिए ।
  • paid Blog website। –
  • Paid वेबसाइट के लिए आपको wordpress.com कि जानकारी होनी चाहिए ।

चलो जाने कि एक free Blog Kaise Banaye


एक फ्री blog वेबसाइट kaise banaye? विस्तार से जाने 2021

Blogger kaise bane कुछ महत्यपूर्ण बिंदु ।
  1. google Chorme browser को open करे ;
  2. Serch बार में www.blogger.com को सर्च करिये ।
  3. blogger में अपनी gmail account से login करेले ।
  4. अपने ब्लॉग का title का चुने ।
  5. अपने blog के लिए address बनाये ।
  6. blog website के लिए एक unique display name select करे ।

Here Some Information Free blog Kaise Banaye step by step 2021

ßlogger Step 1

सबसे पहले आप गूगल क्रोम को ओपन करेंगे । उसके बाद आपको गूगल के सर्च बार में www.blogger.com सर्च करना है ।

ब्लॉगर स्टेप 2

ब्लॉगर का पेज को खुलने के बाद आप ब्लॉगर पर अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करे । आप अपने पहले से बानी ईमेल अकाउंट से भी ब्लॉगर को लॉगिन कर सकते है ।

Blog Step 3

इस new page में आप अपना एक unique title डाले । आपका title आपके blog के हिसाब से रखे । मान लीजिये कि आप एक blogger कि information देने वाला blog बना रहे है ।

तो आपका title भी उसके हिसाब से होना चाहिए ।

जैसे :- Get Full Information About Blogger यां फिर Blogger Tips & Tricks

इसके बाद आपको next के button पर tip कर देना है । अब आपके सामने एक new page खुलेगा ।

Blogger Step 4

 is पेज में आपको अपने blog का address डालना होता है । याद रखे दोस्तों आपके blog का address भी आपके Title से मैच करने वाला होना चाहिए ।

जिसे कि आपका ब्लॉग जयदा से जयदा सर्च हो और आप ब्लॉग से और अधिक earning कर सके ।

address डालने के बाद आपको फिर से next के button पर क्लिक कर देना है ।

blog kaise banaye 2021

Blog Kaise Banaye Make your beautiful website on blogger.com

Blog Website Step 5

अब जो page open होगा उसमे आपको अपने blog का display name डालना होता है । जो कि आपके blog के header पर show होता है ।

इसलिए आपको अपने blog website के लिए एक प्रोफेसनल display name का चुनाव करना है ।

 

Blogging Website Step 6

display name चुनने के बाद आपको finish के button पर click करना है । तो लीजिये दोस्तों बन गया आपका free blog।

दोस्तों एक blogger के लिए केवल blog बना लेना ही काफी नहीं । इसके आलावा आपको इसकी setting भी करनी होती है ।

जिससे आपको blog अधिक से अधिक सर्च हो सके । तो आइये जाने इसके Setting के बारे में ।

Blogger par Blog Ki Setting Kaise करे 2021

ब्लॉगर सेटिंग करने के लिए ये यूट्यूब वीडियो को देख सकते है ।

e

1
Title
 यहाँ  पर आपको अपने ब्लॉग का   टाइटल डाले। याद रखे आपका टाइटल एक uniqe  टाइटल होना चाहिए ।
2
Description
इस सेक्शन में आपको अपने ब्लॉग के लिए अपने ब्लॉग के हिसाब से डिस्क्रिप्शन डालना है । इसमें आप 500 वर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते है ।
3
Blog language
यहाँ इस में आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है ।
4
Adult Content
आप इस ऑप्शन को ऑफ ही रहने दे ।
5
Meta Tags
मेटा टैग में आपको अपने ब्लॉग के लिए मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना है ।  आपका  डिस्क्रिप्शन 150 वर्ड्स से कम ही होना जरुरी होता है ।
6
Robots.txt
 robots.txt वाले option को आप on करले । जिससे कि google आपके blog को सर्च करने में मदत करे ।
7
ब्लॉगर टेम्पलेट्स 
एक अच्छी थीम का चुनाव करे ।
8
Post Content
हमेशा एक अच्छा और यूनिक कंटेंट लिखे ।

 

Part 2 Paid Blog Kaise Banaye विस्तृत जानकारी

आइये दोस्तों अब एक पैसे वाली blog kaise banaye के बारे में बात करे । जैसा की मैंने आपको फ्री blog kaise banaye  के बारे में जानकारी दी।

ठीक उसी तरह अब हम एक Paid blog kaise banaye  के बारे में जानेगे  । और ये भी जानेगे की इन दोनों blog website में क्या अंतर होता है ।

एक Paid Blog Website बनाने के लिए हमे 2 जरुरी चीजों की आवश्कता होगी ।

  1. Domain Name
  2. Hosting

Domain Name वो Name होता है । जिससे आपकी website या Blog की पहचान होती है । ये वो ही Domain Name होता है ।

Free Blog में blogspot.com होता है । या फिर हम कह सकते है । की जैसे :- .com, .in, .net, आदि ।

ठीक इसी तरह आपको अपने Blog के लिए एक domain की जरुरत होती है । आप इस domain को अपने फ्री blog मे भी उपयोग कर सकते है ।

Blog के लिए domain कहाँ से खरीदे ?

दोस्तों आजकल बहुत सी ऐसी company है । तो domain name प्रोवाइड करती है । जिनके दुवरा आप अपनी blog website के लिए एक Unique domain purchase कर सकते है ।

Domain और Hosting प्रोवाइडर कंपनी
  • Godaddy
  • Hostinger
  • Blue Host
  • Hosting Raja
  • Pro Hosty
  • Hero Hosty
  • Paid Boom

आदि कुछ company है । इसके आलावा कई और website है । जहाँ से आप आसानी से domain, hosting खरीद सकते है ।

एक फ्री और एक पैसे वाली ब्लॉग वेबसाइट में क्या अंतर होता है ।

दोस्तों एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट में हमे वो सारे ऑप्शन नहीं मिलते जो की हमारी फ्री ब्लॉग को आसान बनाये।

free blog में हमे SEO भी करने में कोई Software नहीं मिलता जिससे हम उस blog का SEO कर सके।

जबकि एक paid या पैसे वाली blog वेबसाइट जो की हम पैसे से बनाते है । इस तरह की पैसे वाली blogger website में वो तमाल option मिलते जिससे हमारा time।

और वर्क को कम कर सकते साथ ही search engine optimization जो की एक website का सबसे अहम हिस्सा है । उसकी भी सुविधा हमे एक पैसे  वाली  वेबसाइट  में मिलती है ।

दोस्तो मेरे हिसाब से आप जान चुके होंगे की blog kaise banaye और ये भी जान चुके होंगे।

की एक free blogऔर paid blog में क्या फर्क होता है ।

ब्लॉग कैसे बनाये 2021 और पैसे कैसे कमाए 2021

 एक Blog Kaise Banaye ये जानने के बाद आपके मन में एक Blog Kaise Banaye और फिर उस Blog Se Paise Kaise Kamaye

जानना जरूर चाहते होंगे । और क्यों न कमाए । क्यों की हमने एक ब्लॉग तो बना लिया लेकिन ब्लॉग के साथ साथ ।

पैसे भी तो कमा सकते है । दोस्तों आज के इस ऑनलाइन मार्केटिंग के युग में सभी लोग करीबन 70%

लोग ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे है । तो आगे इस पोस्ट में ब्लॉग के द्वारा पैसे कैसे कमाए । जानेगे ।

Blogger या ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए 2021

फ्रेंड्स ऐसे बहुत से तरीके है । जिन्हे आजमाकर हम अपने Blog  Website से पैसे कमा सकते है ।

इनमे से मैं कुछ के उदहारण देकर आपको समझाने की कोशिस करुगा ।

जैसे :-

  • Google adsense
  • Facebook
  • Amazon
  • e-Commerce

ब्लॉग कैसे बनाये और गूगल एडसेंसे से पैसे कैसे कमाए 2021

एक Professional Blog बनाने के बाद पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंसे सबसे अच्छा और नंबर 1 गूगल की साइट है ।

गूगल एडसेंसे का उपयोग करके आप काफी पैसा कमा सकते है । गूगल एडसेंसे से पैसे कमाने के लिए आपको केवल एक ब्लॉग की आवश्कता होती है ।

आप एक ऐसा ब्लॉग या ब्लॉगर वेबसाइट बनाये जिसके बारे में आप अधिक से अधिक जानकारी रखते हो ।

और फिर आपके Blog Topic से रिलेटिव आपको अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने है ।

जब आप अपने ब्लॉग पर अच्छी और Unique 50 से 60 पोस्ट या Article लिख ले तो आप आसानी से गूगल एडसेंसे से अप्रूवल ले सकते है ।

अगर आप एक बार गूगल का अप्रूवल ले लेते है ।

तो आप गूगल की ads को अपने Blog Website पर लगा कर ।

आसानी से पैसे बना सकते है । मैं भी Google Adsenseकी एड्स अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमाता हूँ ।

ब्लॉग बनाकर फेसबुक से पैसे कमाए 2021

दोस्तों फेसबुक भी एक सोशल साइट होने के साथ साथ एक एड्स प्रोवाइड वेबसाइट है ।

आप फेसबुक के एड्स को अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे बना सकते है ।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट तो अपलोड करनी ही है ।

इसके साथ साथ facebook से पैसे कमाने के लिए आपके facebook फ्रेंड्स भी काफी होने चाहिए ।

facebook पर ज्यादा Follower होने पर ही facebookआपको अपने एड्स को अपने ब्लॉग या फेसबुक page पर 

लगाने की अनुमति देता है ।

इसके आलावा अगर आप चाहे तो आप अपने प्रोडक्टों को फेसबुक पर सेल करके भी पैसे बना सकते है ।

पैसे कमाने के लिए ये भी एक शानदार तरीका है । इसके द्वारा आप जयदा से जयदा पैसे भी कमा सकते है ।

इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक 2021 Me Niche Blog kaise banaye जानना होगा ।

अगर आप जान जायेगे

की एक niche blog kaise banaye तो Amazon पैसे कमाने के  लिए काफी अच्छा वे है ।

इससे Paise बनाने के लिए आपको Amazon से अफिलिएट लेकर पैसे कामना होता है ।

जब आप इसके अफिलिएट को ले लेते है ।

तो Amazonआपको अपने Product को सेल करने के लिए

कमीशन देता है । और आपकी आमदनी हो जाती है ।

अगर आप भी इसके द्वारा पैसे बनाना चाहते है ।

तो आपको एक नीच #blog kaise banaye ये जानने की जरुरत है ।

अगर आप ये  जानना चाहते है ।

की एक नीच ब्लॉग कैसे बनाये ।

तो आप मेरी यूट्यूब वीडियो पर कम्मेंट कर सकते है ।

E-Commerce ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए 2021

एक e-commerce ब्लॉग बनाने से पहले आपको ये मालूम होना चाहिए की एक e-commerce वेबसाइट

क्या होती है ।

e-commerce ब्लॉग या वेबसाइट क्या होती है 

एक e-commerce ब्लॉग या वेबसाइट वो वेबसाइट होती है ।

जिसके द्वारा आप अपने या किसी दूसरी कमपनी के प्रोडक्टों को सेल करते है ।

इस वेबसाइट में आप किसी भी प्रोडक्ट का niche blog kaise banate hai. और

उसे ऑनलाइन सेल करते है ।

या तो आप इस वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट को सेल करते है ।

या फिर दूसरी कंपनी के प्रोडक्टों को

कमीशन बेस पर सेल करते है । और पैसे कमाते है ।

BLOGGER PAR CAREER KAISE बनाये 2021

अभी तक हमने जाना blog kaise banaye और paise kaise kamaye

लेकिन अगर आप अधिक paise कामना चाहते है तो आपको एक micro niche blogging के बारे में जानना चाहिए। 

जिससे की आप एक अच्छे blogger बन सकें।

एक micro niche वेबसाइट के लिए आपको ब्लॉग्गिंग को जड़ से जानना होगा।

इसके लिए आपको ज़्यदा महनत की आवश्कता होगी। 

एक प्रोफेशनल माइक्रो नीच blog website और wordpress website में काफी अंतर होता है।

एक ब्लॉगर पर बनाई गई माइक्रो नीच वेबसाइट में आप वो सभी काम नहीं कर सकते

जो की आप एक वर्डप्रेस वेबसाइट में कर सकते है। 

अब यहाँ पर हम  micro नीच वेबसाइट के बारे में विस्तार से जाने।

 

ब्लॉगर पर माइक्रो नीच वेबसाइट बनाने के लिए आपको कम से कम ५ वेबसाइट बनानी होगी।blogger par micro niche blog website kaise बनाये 2021

आप जिस भी टॉपिक पर अपनी माइक्रो नीच वेबसाइट बनाने की सोच रहे है।

आपकी ये पांचो ब्लॉग वेबसाइट मिलते जुलते नामो की होनी चाहिए। 

इन वेबसाइट के title के लिए आपको blogger title ganretor का उपयोग करें।

अपनी पांचो ब्लॉग वेबसाइट में आपको अपने

इन 5 वेबसाइट के links के माध्यम से अपने हर पेज और पोस्ट में इंटरलिंकिंग करनी है।

अपने ब्लॉग वेबसाइट में किसी दूसरे टॉपिक पर कोई आर्टिकल नहीं लिखे।

और अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए लाइट थीम चुनाव करे।

सभी ब्लोग्स में अपने मैं कीवर्ड का उपयोग जरूर करे।

जैसे मान लीजिये की आप कोई एफिलिएट वेबसाइट बनाना चाहते है।

professional blogger website2021

तो इसके लिए आप सबसे पहले ऐसे keyword का use करे।

जिसका search वॉल्यूम अधिक हो।

लेकिन साथ ही साथ ये भी ध्यान रखे की इस कीवर्ड में अधिक कॉम्पिटिशन न हो।

क्यों की अधिक कॉम्पिटिशन वाले keyword में आपको अपनी पोस्ट को रैंक करवाने में अधिक

महनत की जरुरत होगी।

अगर आपको डोमेन काफी पुराना है तो फिर आप कोशिस कर सकते है।

इस कीवर्ड को आप अपने ब्लॉग के डिस्क्रिप्शन और मेटा डिस्क्रिप्शन दोनों में ऐड करे।

कीवर्ड को ऐड करते समय आप यह भी धयान में रखे की आपके द्वारा डाले गए

कीवर्ड यूनिक और प्रोफेशनल लगने चाहिए।

क्यों की आप जानते है

आज कल google काफी स्मार्ट हो गया है।

एक title का उपयोग करते वक्त भी आपको आपका मैं कीवर्ड का उपयोग करना है।

चाहे वो टाइटल आपके पोस्ट की ही क्यों न हो।

अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते समय आपको जैसे मेने ऊपर पोस्ट में बताया

ठीक उसी तरह हर पोस्ट को लिखें।

ताकि आपको एक अच्छा रिजल्ट मिल सकें।

  • Blog Kaise Banaye
  • Blog Kaise Banaye Free Website
  • how to make free website on blogger guide
  • Full Tutorial : Blog Kaise Banaye 2021
  • Blog kaise Banaye Easy Trick In Hindi

आशा है की आपको मेरी ये पोस्ट blog kaise banaye 2021 पसंद आई होगी ।


Professional फ्री Blog Website Kaise Banaye 2021

(a) एक प्रोफेशनल blog website बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए इस पोस्ट में बनताये अनुसार www.blogger.com पर अपने लिए एक blog website बना लेना है।

(b) इसके बाद आपको एक डोमेन नेम खरीदना है और उस डोमेन को अपनी ब्लॉग वेबसाइट से कनेक्ट कर लेना है। (domain परचेस करने से  पहले आप ये निर्धारित करे की डोमेन नेम में आपका कीवर्ड हो तो जयदा अच्छी बात है।)
                                                                                                                                 (c) आप को अब अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक डिस्क्रिप्शन को लिखना होता है। आपके free blog website का description 150 वर्ड्स से अधिक नहीं होना चाहिए।       डिस्क्रिप्शन में आपको अपने मेन कीवर्ड को जरूर इस्तेमाल करना है। डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए https// को सेलेक्ट करें।                                                                                                                                                                                       (d) इतना करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के मेटा डिस्क्रिप्शन वाले ऑप्शन को क्लिक करना है और इस सेक्शन मेभी आपको 150 वर्ड्स का मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना है।                                                                                                                                                (e) अब आपको गूगल में SEO मेटा टैग  description सर्च करना है । और आपके द्वारा दिया गया या डिस्क्रिप्शन लिखा हुआ उसमे डालना है ।

(f) आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड डाले और इस टैग को कॉपी ाकरने के बाद आपको ये टैग अपने ब्लॉग के हेड सेक्शन में पेस्ट करना है।

इतना करने के बाद पक्का professional blog website बन जाएगी।

No comments:

Post a Comment