advertisement

जैन समाज के गौरव भामाशाह की जन्म जयंती पर विशेष

 जैन समाज के गौरव भामाशाह की जन्म जयंती पर विशेष

 


    आज 29 अप्रैल को जैन धर्म की शान बढाने वाले

दानवीर भामाशाह जी जैन की जन्म जयंती है ।

 भामाशाह जैन त्याग-बलिदान और दान के प्रतीक थे। भामाशाह महान व्यक्ति थे और सार्वभौम व्यक्तित्व की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने महाराणा प्रताप को प्रचुर धन दान में दिया ताकि वे अकबर से युद्ध कर सकें और वे स्वयं युद्ध क्षेत्र में तलवार लेकर लड़े ,

अपरिग्रह को जीवन का मूलमंत्र मानकर संग्रहण की

प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में आप सदैव अग्रणी रहे । आपको मातृ-भूमि के प्रति अगाध प्रेम था और दानवीरता के लिए आपका नाम इतिहास में अमर है ।आपकी दानशीलता के चर्चे उस दौर में आसपास बड़े उत्साह, प्रेरणा के संग सुने-सुनाए जाते थे। आपके लिए पंक्तियां कही गई है- वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला । उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला ।। 

1.👉 आपका जन्म अलबर राजस्थान के मेवाड़ राज्य में 29 अप्रैल 1547 को हुआ । अपने पिता की तरह आप भी राणा प्रताप परिवार के लिए समर्पित थे। 

2.👉 आप जैन धर्म के अनुयायी थे और परम देशभक्त और अद्भुत

दानी थे। आप व्यापार करते थे।

 3.👉 आपके पास स्वयं का तथा पुरखों का कमाया हुआ अपार धन वैभव था। उन्होंने यह सब महाराणा प्रताप के चरणों मे अर्पित कर दिया। 

4.👉 इतिहासकारों के अनुसार भामाशाह ने 25 लाख रूपए ( इस समय यह रकम कई अरब बैठेगी ) तथा 20000 अशर्फी महाराणा प्रताप को दी।

 5.👉 महाराणा प्रताप ने आखों मे आँसू भरकर भामाशाह जैन को गले से लगा लिया।

 6.👉 भामाशाह जैन से प्राप्त धन से महाराणा प्रताप ने सेना को संगठित करके अपने क्षेत्र को मुक्त करा लिया। 

7.👉 परम देशभक्त भामाशाह जैन ने अकबर के दरबार में मनचाहा पद लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया । 

8.👉 अपनी मृत्यु से पूर्व उन्होनें अपने पुत्र को आदेश दिया कि वह महाराणा प्रताप के पुत्र के साथ वैसा ही व्यवहार करे, जैसा उन्होंने महाराणा प्रताप के साथ किया हैं.

9.👉 भामाशाह जैन की सोच, चिन्तन, मानसिकता अति सराहनीय व प्रशंसनीय है। वे महाराणा प्रताप के साथ सदैव याद किए जाएंगे। लोकहित और आत्मसम्मान के लिएअपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के गौरव- पुरुष की इस प्रेरणा को चिरस्थायी रखने के लिए शासन ने उनकी स्मृति में दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकर्णीय सहायता के क्षेत्र में दानवीर भामाशाह सम्मान स्थापित किया है ।

🌹🌹🌹🌹🌹

ऐसे महान विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तित्व ,देशभक्त, सेनानी, हमारे आदर्श महादानवीर की जन्म जयंती के पुनीत अवसर पर कोटि कोटि सादर नमन🙏🙏🙏

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT