advertisement

Gotra of Agarwal Samaj, Kuldevi Mahalaxmi Mata- अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी


अग्रवाल समाज (Agarwal Samaj) के संगठनों की स्मारिकाओं व सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं के अनुसार इस समाज की कुलदेवी “महालक्ष्मी”  हैं। जात, जड़ूला आदि कार्य शक्तिपीठों पर सम्पन्न किये जाते हैं। कुछ गोत्रों में वंशानुगत शक्तिदादी (Shakti Dadi) को पूजने की मान्यता है।



ऐसी मान्यता है कि प्राचीन समय में प्रताप नगर का राजा धनपाल बड़ा प्रतापी शासक हुआ । उसके वंशज राजा अग्रसेन दिल्ली के स्वामी बने । इन्होंने आगरा और अग्रौहा शहर अपने नाम से बसाये । उस समय पंगन के शासक राजा कुमद की अत्यन्त सुन्दर नागकन्या माधवी से उनका विवाह हुआ जिस पर इन्द्र क्रोधित हो उठे उन्होंने पृथ्वी पर भयंकर अकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी लेकिन राजा अग्रसेन ने उनके सभी प्रयास विफल कर दिए ।

कालान्तर में अपना राज्य कार्य अपनी पटरानी माधवी को सौपकर राजा अग्रसेन एकान्तवास वन में रहकर तपस्या करने लगे । कड़ी तपस्या के बाद महादेव उनसे  प्रसन्न हुए और वर मांगने को कहा इस पर अग्रसेन ने कहा ‘मुझे वरदान दीजिये कि देवराज इन्द्र मेरे अधीन रहे’ । महादेव ने यही वर देते हुए कहा कि अब तुम महालक्ष्मी की पूजा करो जिससे तुम्हारा भण्डार धन से पूर्ण रहेगा साथ ही इन्द्र भी तुम्हारे अधीन रहेगा ।

Agroha Dham Darshan

इस पर अग्रसेन ने महालक्ष्मी का जाप किया देवी ने प्रसन्न होकर उसे कहा कि अब तुम कोल्हापुर  नगर जाओ वहाँ महीधर नामक राजा ने नागकन्या का स्वयंवर रचाया है उस कन्या से विवाह कर अपना वंश चलाओ । इस पर उन्होंने सत्रह नाग कन्याओं के साथ विवाह किया । अग्रसेन के बढ़ते प्रभाव से इन्द्र घबरा गया उसने नारद मुनि के साथ मधुशालिनी नाम की अपनी अप्सरा भेजकर राजा से मित्रता कर ली ।

अग्रवाल समाज के गोत्रों की उत्पत्ति :-

अपने जीवन के अंतिम काल में राजा ने अपनी प्रत्येक रानी के साथ एक पृथक आचार्य को लेकर अलग-अलग यज्ञ करना चाहा। इस प्रकार प्रत्येक यज्ञ के आचार्य के नाम पर गोत्रों की स्थापना हुई। राजा अग्रसेन ने यमुना के तट पर विशाल अनुष्ठान किया । तब लक्ष्मी पुनः प्रसन्न हुई और कहा कि हे राजन् ! तेरे कुल की अधिकाधिक वृद्धि होगी और तेरे नाम से कुल प्रसिद्ध रहेगा । मैं तेरे कुल की रक्षा करने वाली कुलदेवी हूँ तुम जाकर यज्ञ करो कहकर देवी अन्तर्ध्यान हो गई । इस प्रकार राजा ने सत्रह यज्ञ पूरे किए लेकिन अठारहवें यज्ञ के मध्य राजा को ग्लानि हुई और अर्ध यज्ञ में ही शांति कर दी । इस प्रकार साढ़े सत्रह यज्ञ हुए । जो अग्रवाल के साढ़े सत्रह गोत्र के नाम से प्रसिद्ध हुए ।

अग्रसेन ने अपने पाटवी बेटे विभु को राजगद्दी सौंपी तथा बाकी को क्षत्रिय धर्म छुड़ाकर वैश्य कार्यों में लगाया, जिससे वे वैश्य (बनिये) कहलाने लगे। 
कालान्तर में विभु के वंश में राजा दिवाकर ने वैष्णव धर्म छोड़कर जैन धर्म स्वीकार कर लिया। उसके देखा देखी बहुत से अग्रवाल जैनी हो गये। अग्रवाल महाजनों का मूल स्थान हरियाणा से है जहाँ से वे पूरे भारत में फैल गए।

प्रिय पाठक ! कृपया ध्यान दें –

आप हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर अपनी कुलदेवी का नाम जान सकते है

हिन्दू धर्म  सहित अन्य धर्म में महत्त्वपूर्ण स्थान रखने वाली विभिन्न समाजों की कुलदेवियों के बारे में Research जारी रखने के लिए  JainNews.in Team को आपके Support की आवश्यकता है। आपकी छोटी सी भी सहायता इस रिसर्च को एक कदम आगे बढ़ा सकती है। Support on Paytm or  Phonepe or GooglePay : “+91  8962324213 

Gotra List of Agarwal Samaj अग्रवाल समाज के साढ़े सत्रह गौत्र


1.गर्ग  (Garg or Gargeya)2.गोयल (Goyal, Goel or Goenka)
3.भेदल  (Bhedal / Bhandal)4.मंगल (Mangal)
5.जिंदल (Jindal)6.बिंदल (Bindal or Vindal)
7.कंदल  (Kandal)8.जिंजल (Jinjal)
9.बिंछल (Binchhal)10.मित्तल (Mittal)
11.सिंगल (Singal, Singhal)12.एरण (Airan/Aeron)
13.नांगल  (Nangal)14.बंसल (Bansal)
15.कुंच्छल  (Kuchhal / Kuchchal)16.धारण (Dharan or Deran)
17.कांसल  (Kansal)17″गोइन (Goin, Goyan, Gangal)


अग्रवालों के दो विभाग –

अग्रवालों की जाति में दो विभाग हैं – १. दस्से अग्रवाल २. बिस्से अग्रवाल। जब राजा अग्रसेन के बेटों के साथ सर्पराज वसु ने अपनी कन्याओं का विवाह किया तब प्रत्येक कन्या के साथ एक दासी आयी। उन दासियों से जो वंश चले वे दस्से तथा रानियों से जो वंश चले वे बिस्से कहलाये।

वैष्णव और जैन अग्रवाल –

अग्रवाल वैश्यों का धर्म वैष्णव और जैन भी हैं। दोनों में आपसी विवाह सम्बन्ध हो जाता है। पुरुष और स्त्री जैनी तथा वैष्णव अलग अलग धर्म के हो सकते हैं। परन्तु इनकी सन्तानें पिता के धर्म की मानी जाती हैं। ये लक्ष्मी की पूजा करते हैं तथा उन्हें ही अपनी कुलदेवी मानते हैं। 

नाग के उपासक –

अग्रवाल नाग देवता की पूजा करते हैं इसलिए कभी भी सर्प को नहीं मारते हैं। ये शराब और माँस से परहेज रखते हैं। कुछ ही लहसुन व प्याज का उपयोग करते हैं लेकिन सभी नहीं करते

अग्रवालों के प्रमुख बंक, अटक और उपनाम इस प्रकार हैं –

  • अजितसरिया, एतवान, कनोई (कन्दोई) कंसरा, काइया, कांकरियां, कानूनगो, कानोडिया, कोटावाले, खावसरिया, खेड़िया, खेमका, खेमाणी, गनेरीवाल, गाडोदिया, गुडवाले, गुप्त, गोइनका, गोटेवाले, घोडा, 
  • चमड़िया, चाकसूवाल, चांदगोटिया, चिड़ावेवाले, चूड़ीवाल, चूरूवाल, चोरवानी, चौधरी, चौमूवाला, छावछरिया, जटिया, जयपुरिया, जाजोदिया, जालान, झण्डेवाला, झाझरिया, झुनझुनवाला, 
  • टांटीया, टाइवाला, टिकमाणी, टिक्कीवाल, टीबड़ेवाला, टोपीवाले, ठरड़, डालमिया, डीडवानिया, ढाढणियां, 
  • तुलस्यान, तोदी, थरड़, थोईवाले, दारूका, दीवान, देवड़ा, धानुका, नाथानी, नवलगढ़िया, नागौरी, नानूरामका, नेवटिया, नेमाणी, नौपाणी,    
  • पटवा, परसरामपुरिया, परसरामका, पाटोदिया, पीरूमल, पूनिया, पोतेदार, पोदार, फतहपुरिया, बगड़का, बगड़ोदिया, बगड़िया, बजाज, बागला, बाजोरिया, बीदासरिया, बुधिया, बूबना, बेरीवाला, बेड़िया, बैराठी, भगत, भगेरिया, भड़ेच, भागचन्दका, भावसिंगका, भोलोटिया, भिवानीवाले, भूतिया, मंडेलिया, मलसीसरवाले, माछर, माखरिया, मानसिंहका, मुशरका, मुसद्दी, मेहणसरिया, मेहता, मोदी, मोदाणी, मोर, महनसरिया, 
  • रतनगढिया, राजगढिया, राजवंशी, रानीवाला, रीयांवाला, रूइंया, रूंगटा, लाठ, लाडसरिया, लालगढिया, लोयलका, लोहिया, शेखावाटिया, संधी, सराफ, सवाईका, सहरिया, सरावगी, सांगानेरिया, साह, साहू, सिंहानिया, सिवोटिया, सुरेका, सेक्सरिया, सोढाणी, हलवासिया, हिम्मतसिंहका, हण्डिवाले आदि

यदि आपका उपनाम, अटक इस सूची में नहीं आया है तो कृपया कमेंटबॉक्स में बतायें।  

प्रिय पाठक ! कृपया ध्यान दें –

आप हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर अपनी कुलदेवी का नाम जान सकते है

हिन्दू धर्म  सहित अन्य धर्म में महत्त्वपूर्ण स्थान रखने वाली विभिन्न समाजों की कुलदेवियों के बारे में Research जारी रखने के लिए  JainNews.in Team को आपके Support की आवश्यकता है। आपकी छोटी सी भी सहायता इस रिसर्च को एक कदम आगे बढ़ा सकती है। Support on Paytm or  Phonepe or GooglePay : “+91  8962324213 

मुख्य रूप से अग्रवाल समाज महालक्ष्मी माता को अपनी कुलदेवी मानता है।  यदि आप  अग्रवाल समाज से हैं और गोत्र परम्परा से आप भिन्न देवी को कुलदेवी रूप में पूजते हैं  तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना गोत्र तथा देवी का नाम व परिचय अवश्य लिखें। साथ ही  इस पोस्ट को अधिक से अधिक Share कर इस मिशन में अपना सहयोग देवें  ताकि इस समाज की कुलदेवियों की अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित हो सके जो समाज के काम आ सके।  धन्यवाद

7 Comments

  1. कृपया बताएं सिंगल गोत्र के कुलदेवता कहां है कौन है कुलदेवी कौन है

    ReplyDelete
  2. हम बहुत परेशान हैंहमारे कुल देवता जी कौन हैं कहां हैं हमें उनके लिए क्या पूजा पाठ करने हैं हमें कुछ भी नहीं पता

    ReplyDelete
  3. हम अग्रवाल जैन (साहूजी) है और गोत्र मंगल है |
    कृपया हमारी कुलदेवी कोनसी है वो बताये...

    ReplyDelete
  4. प्रिय पाठक गण
    हमने आपकी सारी बातों को नोट कर लिया है हमारी पूरी टीम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है आपसे निवेदन है कि आप आपके पारिवारिक जन या फिर आपके पूर्वजों को जो जानते हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं हम आप की कुलदेवी कुलदेवता का पता लगाने में आपकी पूरी सहायता करेंगे
    आप पिछले सालों से या फिर आपके परिवारिक जन जी ने अपना अधिष्ठायक कुलदेवी कुलदेवता मान रहे हैं या फिर आप किसी देवी देवताओं को पूजते हैं तो आप अभी उनकी ही आराधना करें
    आगे पता लगने पर आपको बता दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post

ADVERTISEMENT

close