advertisement

मेघनगर जैन श्रीसंघ ने दीक्षार्थी भाई सुहास गाँधी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया

 मेघनगर।


स्थानकवासी श्रीसंघ द्वारा मेघनगर पधारे सुहास गांधी एवं परिवार जिनकी दीक्षा पूज्य प्रवर तक जिनेंद्र मुनिजी एवं आदि संत- सती जी के मुखारविंद से दीक्षा अंगीकार करेंगे। मेघनगर आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए जयकार यात्रा रवि भाई सुराणा के यहां से प्रारंभ करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महावीर भवन पहुंची। पश्चात वहां पर कार्यक्रम का स्वागत गीत महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं उद्बोधन यशवंत बाफना, रवि सुराणा, विमल जैन, पारस नाहटा देते हुए मुमुक्षु सुहास गांधी का स्वागत एवं बहुमान समाज के वरिष्ठ द्वारा किया गया।

 विधायक वीर सिंह भूरिया भी पहुंचे स्वागत के लिए

मुमुक्ष सुहास जी गांधी जी जब मेघनगर पहुंचे तो विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी वहां पहुंच कर शॉल-श्रीफल भेंट कर दीक्षार्थी भाई का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सुहास जी का बहुमान श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश भण्डारी, उपाध्यक्ष विनोदजी बाफना, प्रवीण सोनी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पीचा, संजय वांगरेचा, सचिव रवि सुराणा, चंद्रसेन झामर, चातुर्मास समिति अध्यक्ष सुभाष झामर, श्री अणु नवयुवक मंडल अध्यक्ष विपुल धोका उपाध्यक्ष, अमित मेहता, सौरभ खेमेसरा द्वारा किया। प्रभावना ओर स्वल्पाहार के लाभार्थी महेंद्र राजेन्द्र पीचा परिवार ने लिया




Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT