अगर कर दिया है गलत नंबर पर रीचार्ज तो यह तरीका आजमाइए और अपने पूरे पैसे वापिस पा लीजिये
अगर कर दिया है गलत नंबर पर रीचार्ज तो यह तरीका आजमाइए और अपने पूरे पैसे वापिस पा लीजिये
कई बार आपने यह ध्यान दिया होगा तो आपको यह जरूर याद होगा की जब कभी आप अपने नुबर पर रीचार्ज करवाने गए होंगे और आपने गलती से एक दो नंबर गलत बता दिया और उसके बाद तो जब दुकानदार ने आपका रीचार्ज कर दिया। मगर ये क्या अभी भी आपके पास बैलेन्स आया नहीं, फिर आप ध्यान देते है तो आपको पता चाहता है की आपने तो नंबर ही गलत बता दिया था, मगर अब क्या किया जा सकता है। आपको पैसे तो देने ही पड़ेंगे और साथ ही एक बार फिर से वही रीचार्ज करना पड़ेगा। हम लोगों से कभी ना कभी ऐसी गलती जरूर हुई होगी जिसके बाद हमे गुस्सा बहुत आता होगा मगर हम कुछ भी नहीं कर सकते है।
मगर आपको बता दें की आप ऐसे स्थिति में भी कुछ कर सकते है, जी हाँ आप एकदम सही सुन रहे है। जब कभी आपकी गलती या फिर दुकानदार की गलती की वजह से आपका गलत रीचार्ज हो जाता है तो ऐसे में आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है मगर ध्यान देने वाली बात यहा ये है की ये ट्रिक केवल जिओ उपभोक्ताओ के लिए ही मान्य होगा। वैसे आजकल 100 में से 90 यूजर तो जियो के ही है। खैर हम आपको बता दें आपके साथ जेबी कभी इस तरह की स्थिति बन जाए तो आपके द्वारा किया गया एक मैसेज आपका गलत हुआ रिचार्ज वापस ला सकता है
आपको बता दें की जब भी आपके साथ ऐसा हो तो सबसे पहले आप रिचार्ज करने के करीब दो घंटे बाद तक आपको एक मैसेज अपनी कंपनी यानी की जियो को सेंड करना होगा और अगर आप ऐसा नहीं करते है या किसी भी वजह से ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको आपका गलत रीचार्ज का रिफंड वापस नहीं मिल पाएगा। तो बेहतर होगा की आप समय रहते यह काम कर लें ताकि आपके पैसे बच जाएँ और आपका कीमती समय भी।
इसके लिए सबसे पहले आपको बता दें कीआपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होंगे और वहाँ जाकर आपको एक नया मैसेज खोलकर उसमे आपको बड़े अक्षरों में एक मैसेज लिखना होगा जो कुछ इस तरह का होगा, JIOREV और फिर इसके बाद आपको एक स्पेस देकर अपना आर्डर नंबर यानि की रीचार्ज करते वक़्त जो नंबर मिला होगा वो और फिर स्पेस और उसके बाद रिचार्ज का अमाउंट। इसके बाद एक और स्पेस देकर कस्टमर का मोबाइल नंबर लिखकर इसे इस नंबर पर 7021010099 पर भेज देना है। बता दें की इस नंबर पर मैसेज भेजने के बाद आपका इसका रिप्लाइ और साथ में आपका पूरे पैसे यानी की रिफंड करीब 24 से 48 घंटे में वापिस आपके पास आ जाएगी। आपके पास का यहाँ मतलब है की आपके वॉलेट में आ जायेगा जहां आपने मांगने के लिए कहा होगा या अमूमन ये जियो के वैलट मे आता है और इस तरह से आपको आपका गलत रीचार्ज का पूरा पैसा वापिस मिल जाता है है वह भी बिना किसी झंझट के।
ONE MORE METHOD
अगर किसी कारणवश किसी भी अनजान या गलत मोबाइल नंबर पर 50 रूपये से अधिक बैलेंस चला जाये तो चिंता और अफ़सोस करने की कोई बात नहीं,और न ही जरुरत है नुकसान उठाने की। आप आसानी से उसे वापस करा सकते हैं, आपको बस इतना करना है, आपने जिस रिटेलर से रिचार्ज करवाया है उसे एक मैसेज करने को कहें,
रिफंड के लिए मैसेज रिक्वेस्ट उसी रिटेलर द्वारा ,उसी दिन होने चाहियें, बस अगले दो घंटे के भीतर प्रक्रिया पूरी हो जाती है और रिचार्ज बैलेंस सही नंबर पर प्राप्त हो जाता है।
WRR<space>WrongMob. No. <space>Right Mob. No.<space>Amount<space> Transaction ID .
via SMS to 199.
or, WRR (Wrong Number) (Transaction id) (Amont) (Correct Number) to 54045
Idea के लिए टाइप करें -
WRC<space>Transaction ID<space> Wrong Mobile No <space>Amount
via SMS to 51808.
BSNL के लिए टाइप करें -
REV<space>Mobile No <space>Amount<Ref. ID via SMS to 58081.
Jio
You simply need to send an SMS from wrongly recharged mobile number to 7021010099.
JioRev<ORN No> < Recharge Amount > < Mobile No>
OR अगर आपने jio प्लस का उपयोग करके रिचार्ज किया है फिर आप अपने वॉलेट में अपना रिफंड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment