Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

Krishna Janmashtami 2021 Date: साल 2021 में इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जनमाष्टमी, यहां जानें मुहूर्त्त और पूजा विधि

कृष्णजन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021)


भगवान श्री कृष्ण जो की विष्णु के आठवे अवतार थे उनका जनमोत्सव है. जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं. श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया. इसलिये भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं. इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है. कृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है. मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है. ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष व्रत रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2021 में कृष्ण जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी.

आइए जानते हैं दिन और तारीख

30 अगस्त, 2021 (सोमवार)

कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त्त (Krishna Janmashtami Muhurat)

निशीथ पूजा मुहूर्त :23:59:27 से 24:44:18 तक
अवधि :0 घंटे 44 मिनट
जन्माष्टमी पारणा मुहूर्त :05:57:47 के बाद 31,
दही हाण्डी मंगलवार, अगस्त 31, 2021 को

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021 puja vidhi) पूजा की विधि
स्नान करने के बाद पूजा प्रारंभ करें. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की पूजा का विधान है. पूजा प्रारंभ करने से पूर्व भगवान को पंचामृत और गंगाजल से स्नान करवाएं. इसके बाद नए वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें. भगवान को मिष्ठान और उनकी प्रिय चीजों से भोग लगाएं. भोग लगाने के बाद गंगाजल अर्पित करें. इसके बाद कृष्ण आरती गाएं.

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT