Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

पौष दशमी पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान के बारे में 10 खास बातें

 जैन धर्म के 24 तीर्थंकर है।

प्रथम ऋषभनाथ हैं तो अंतिम महावीर स्वामी। भगवान पार्श्वनाथ 23वें तीर्थंकर थे और उनकी जयंती पौष कृष्ण पक्ष की दशमी को मनाई जाती है। आओ जानते हैं उनके बारे में 10 खास बातें।


1. भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर हैं। आपके पिता का नाम राजा अश्वसेन तथा माता का नाम वामा था। पिता वाराणसी के राजा थे। प्रारंभिक जीवन राजकुमार के रूप में व्यतीत हुआ। 

 

2. आपका जन्म पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को वाराणसी (काशी) में हुआ था। उनका जन्म लगभग 872 ईसापूर्व का माना जाता है


3. युवावस्था में कुशस्थल देश की राजकुमारी प्रभावती के साथ आपका विवाह हुआ।


4. पार्श्वनाथजी तीस वर्ष की आयु में ही गृह त्याग कर संन्यासी हो गए। पौष माह की कृष्ण एकादशी को आपने दीक्षा ग्रहण की। 83 दिन तक कठोर तपस्या करने के बाद 84वें दिन उन्हें चैत्र कृष्ण चतुर्थी को सम्मेद पर्वत पर 'घातकी वृक्ष' के नीचे कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई। श्रावण शुक्ल की सप्तमी को पारसनाथ पहाड़ पर निर्वाण हुआ था। इस पहाड़ को सम्मेद शिखर कहा जाता है। यह तीर्थ भारत के झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में मधुबन क्षेत्र में स्थित है।

 

5. जैन धर्मावलंबियों अनुसार आपका प्रतीक चिह्न- सर्प, चैत्यवृक्ष- धव, यक्ष- मातंग, यक्षिणी- कुष्माडी। इनके शरीर का वर्ण नीला जबकि इनका चिह्न सर्प है। पार्श्वनाथ के यक्ष का नाम पार्श्व और यक्षिणी का नाम पद्मावती देवी था।

 

6. भगवान महावीर इन्हीं के संप्रदाय से थे। पार्श्वनाथ संप्रदाय। वे भगवान महावीर से लगभग 250 वर्ष पूर्व हुए थे। कल्पसूत्र के अनुसार पार्श्वनाथ का जन्म महावीर स्वामी से लगभग 250 वर्ष पूर्व अर्थात 777 ई. पूर्व हुआ था। 

 

7. पार्श्वनाथ वास्तव में ऐतिहासिक व्यक्ति थे। उनसे पूर्व श्रमण धर्म की धारा को आम जनता में पहचाना नहीं जाता था। पार्श्वनाथ से ही श्रमणों को पहचान मिली।

 

8. कैवल्य के पश्चात्य चातुर्याम (सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह) की शिक्षा दी। ज्ञान प्राप्ति के उपरांत सत्तर वर्ष तक आपने अपने मत और विचारों का प्रचार-प्रसार किया तथा सौ वर्ष की आयु में देह त्याग दी।

 

9. पार्श्वनाथ ने चार गणों या संघों की स्थापना की। प्रत्येक गण एक गणधर के अन्तर्गत कार्य करता था। उनके गणधरों की संख्या 10 थीं। आर्यदत्त स्वामी इनके प्रथम गणधर थे। उनके अनुयायियों में स्त्री और पुरुष को समान महत्व प्राप्त था। सुपार्श्व तथा चन्द्रप्रभा का जन्म काशी में ही हुआ था। सारनाथ जैन-आगम ग्रंथों में सिंहपुर के नाम से प्रसिद्ध है। यहीं पर जैन धर्म के 11वें तीर्थंकर श्रेयांसनाथ ने जन्म लिया था और अपने अहिंसा धर्म का प्रचार-प्रसार किया था। 

 

10. पार्श्वनाथ की जन्मभूमि के स्थान पर निर्मित मंदिर भेलूपुरा मोहल्ले में विजय नगरम् के महल के पास स्थित है। सिर के ऊपर तीन, सात और ग्यारह सर्पकणों के छत्रों के आधार पर मूर्तियों में इनकी पहचान होती है। काशी में भदैनी, भेलूपुर एवं मैदागिन में पार्श्वनाथ के कई जैन मन्दिर हैं

 पौष दशमी तप

पौष कृष्णा दशमी यह पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक दिन है । इस तप की आराधना से शम आदि गुणों की प्राप्ति होती है । इस तप की आराधना दरम्यान गुरूमुख से पार्श्वनाथ प्रभु का जीवन चरित्र सुनना चाहिए । पार्श्वनाथ प्रभु की आराधना से जीवन के सभी प्रसंगों में तथा मृत्यु समय स्माधि की प्राप्ति होती है ।


।। श्री पोष दशमी कीआराधना विधि ।।

श्री प्रभु पार्श्वनाथ जन्म दिक्षा कल्याणक त्रिदिवसीय आराधना विधि-जीवन में यह आराधना एकबार अवश्य करे-

उत्तर पारणा पौष वदी ८


प्रथम दिवस

पौष वदी ९

तप:-

शक्कर के पानी का एकासणा (ठामचौविहार)

विधी :

साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , 40 नवकार वाळी

नवकारवाली का पद :

" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथ परमेष्ठी ने नमः"

~~~~~~~~~~~~~~~~~

द्वितीय दिवस जन्म कल्याणक दिन

पौष वदी १०

तप:-

खीर का एकासणा (ठामचौविहार) के साथ

विधी :

साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , नवकार वाळी

45 नवकारवाली का पद :

" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथाय अर्हते नमः"

~~~~~~~~~~~~~~~~~~

तृतीय दिवस -दिक्षा कल्याणक

पौष वदी ११

तप:-

सामान्य एकासणा कर तिविहार का पच्चक्खान करे ।

विधी :

साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , 40 नवकार वाळी

नवकारवाली का पद :

" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथाय नमः"

~~~~~~~~~~~~~~~~~

पारणा

पौष वदी 12

~~~~~~~~~~~~~~~~~

यहआराधना अट्ठम तप

( तीन दिन उपवास ) कर के भी की जाती है । शारीरिक शक्ति होतो जीवन में यह आराधना अवश्य करनी चाहिए

125 माला तीन दिन में गिननी चाहिए

प्रथम दिन40 द्वितीय दिन 40 तृतीय दिन 45

मन्त्र

ॐ ह्रीं श्रीं धरणेन्द्र पद्मावती परिपूजिताय श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथाय ह्रीं नमः ।


प्रदक्षिणा का दुहा: -

परम पंच परमेष्ठिमां,परमेश्वर भगवान ।

चार निक्षेपे ध्याइऐ,नमो नमो श्री जिनभाण।

इन तीनों दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन ,सुबह शाम प्रतिक्रमण,प्रभुजी की अष्टप्रकारी पूजा,स्नात्र महोत्सव आदि करना चाहिए ।

इस प्रकार उपरोक्त विधि से तप के प्रारंभ के साथ प्रतिमास की कृष्णा दशमी (वद दशम ) को एकासणा का तप करना चाहिए और पार्श्वनाथ प्रभु की आराधना करनी चाहिए । इस प्रकार यह तप 10 वर्ष 10 माह तक करना चाहिए ।

तप की समाप्ति के बाद भव्य उधापन महोत्सव करना चाहिए ।

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT