Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

Computer will turn on and say your name

 Computer will turn on and say your name..


दोस्तों आज आपको हम ऐसी Tips बताने वाले जिसे आप जरूर पसंद करेंगे दोस्तों आप हमेशा अपने कम्यूटर ON करते  है तो आपको Windows Starting का Sound सुनाई देता है पर आज आपको यहाँ कुछ ऐसी Setting पता चलेगी जिससे करने पर आपका Computer आपका Welcome करेगा और आपका नाम लेगा। जिससे अपने दोस्तों को हैरान कर सकते है निचे दिए गए Step को Follow करे। 
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop में  Right Click करके New Taxt File Create करनी है 

Step 2. उसके बाद आपको ये Code Paste करना है फिर जहा पर Hello Admin .i'm your computer. लिखा है उसे Delete करके जो आप लिखना चाहते है उसे Type करे उसके बाद  Save As में Click करे। 
dim speech
welcome="Hello Admin. I'm your Computer."
set speech=CreateObject("Sapi.Spvoice")
Speech.Speak welcome


Step 3. Save as में Click करने के बाद आप कोई भी नाम से Save कर सकते है पर  LAST में  .vbs लगाना जरुरी है फिर Save करे। 


Step 4 . Save करने के बाद उस File को Copy करे और WIN + R   Press करे आपने सामने एक Startup की Files open होगी जिसमे उस Files को Paste करे। 


Step 5. paste करने के बाद उस TAB को CLOSE करे और अपने कंप्यूटर को restart करे जैसे ही आपका computer On होगा आपको एक welcome Message सुनाई देगा। 

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT