Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक भजन लिरिक्स Chodenge Na Ham Tera Saath Dada Bhajan Lyrics

 

छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक भजन लिरिक्स 
 Chodenge Na Ham Tera Saath Dada Bhajan Lyrics

मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक ।

प्रकट प्रभावी दादा मेरे, सबके दुखड़े मिटाते,
खाली झोली  जो भी लाता, झोलीया तुम भर देते ।
झोली खाली भरती देखी, तेरी कृपा दादा सबपे बरसती,
नाम जपु तेरा, अंत समय तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

रोती हुई आंखों को दादा, तुने हंसना सिखाया,
इस दुनियां में हारे हुए को, तुने गले से लगाया ।
तेरे दर्श को जी ललचाता, भक्त ये दादा तेरी महिमा गाता,
भक्ति करू तेरी, वाणी हैं जब तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

इस धरती पर प्रकट हुए प्रभु, सबका भाग्य जगाने,
नित्यानंद ने प्रभु से मिलाया, हो गए इनके दीवाने ।
गुरु ने सबको राह दिखाई, तेरी महिमा सबने हैं गाई,
धाम बने तेरा इस धरती पर ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT