सामूहिक 79000 सामायिक एवं एकासन दिवस - 18 Sep 2020

 सामूहिक 79000 सामायिक एवं एकासन दिवस - 18 Sep 2020 

ध्यान गुरु, आत्मज्ञानी सदगुरुदेव, श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट परम पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज के 79 वें जन्म महोत्सव दिनांक 18 सितम्बर 2020 को श्री ऑल इंडिया श्वे. स्था. जैन कॉन्फ़्रेन्स - नई दिल्ली के तत्वावधान में  सामूहिक एकासन एवं सामूहिक 79000 सामायिक के साथ तप-साधना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

www.jainnews.in  shivmuniji


दिनांक 18-9-2020 को प्रात: 7 से 8 बजे आचार्य भगवन के यहाँ से LIVE " वीतराग सामायिक आत्म ध्यान साधना " का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा और आचार्य भगवन के मुखारविंद से एकासन तप का प्रत्याख्यान होगा । 


चतुर्विध संघ से सविनय निवेदन है कि आप अधिक से अधिक सकल श्री संघ, सपरिवार सामायिक एवं एकासन करते हुए अपने घर पर रह कर आचार्य भगवन के जन्म जयंती पर तप त्याग की भेंट दे। 

निवेदन - एक व्यक्ति कम से कम 2 सामायिक और अधिक से अधिक अधिक जितनी सामायिक कर सके उतना लक्ष्य रखें । सामायिक साधना एवं एकासन अधिक से अधिक स्वयं करें और औरों को भी प्रेरित करें।


सोशल मीडिया लिंक

www.jainnews.in

www.jainacharya.org/live

www.facebook.com/shivmuni

www.youtube.com/jainacharyaji


No comments:

Post a Comment