34 उपवास की तपस्या पूर्ण तप की अनुमोदना 40 बेले से

🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈

 : 34 उपवास की तपस्या पूर्ण : इंदौर ( म. प्र )23/08/20

 

पूज्य *गुरुदेव तपकेसरी* *महान अभिग्रहधारी, सर्व धर्म दिवाकर, शेरे पंजाब, वर्तमान के गुरुवेणी श्री राजेशमुनिजी म.सा., सेवाभावी श्री राजेंद्रमुनिजी म.सा.* के पावन सानिध्य में *कु. मनस्वी सांखला के 34 उपवास* की तपस्या क्लर्क कॉलोनी, इंदौर में पूर्ण हुई !! साथ ही *श्री प्रवीणजी अजमेरा (11 उपवास), शेफाली जैन (9 उपवास),श्री राजेन्द्रजी ओरा (8 उपवास), डॉ. धर्मचन्दजी कवाड़ (8 उपवास), मानसी कोठारी (8 उपवास), श्री सुरेशजी लोढा (8उपवास), भावनजी लुंकड़ (8 उपवास), नील जैन (4 उपवास), 6 तेले, लगभग 50 बेले, 9 वर्ष की उम्र में दर्शन छाजेड़ का उपवास,पार्श्व डागलिया का 7 वर्ष की उम्र में उपवास* की तपस्याएं पूर्ण हुई !!
*मासखमण तप की अनुमोदना में 40 बेले की बोली, 6 जमीकंद के त्याग, 14 कच्चे पानी के त्याग, 1,08,000 की बोली अनिलजी अभयजी पोखरना,36 हजार सुनीलजी मेहता, 21 हजार राहुलजी छोरिया (शाहदा ), 11 हजार अंगुरबालाजी जैन, 1111 श्री प्रवीणजी अजमेरा की ओर से घोषणा हुई !! 
 साथ ही चौरासी लाख जीवयोनि से खमतखामना कर संघ के समस्त सदस्यों से सामूहिक क्षमा याचना की गई !! 

 🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈

No comments:

Post a Comment