advertisement

रात को सोते समय आपको डरावने सपने आते हैं उपाय


Do you have scary dreams while sleeping at night

क्या रात को सोते समय आपको डरावने सपने आते हैं 

Bad Dreams and Waking jainews.in
कई बार हमको व  बच्चों को नींद में सपने आते हैं। कई बार ये सपने इतने डरावने होते हैं कि आंखें खुल जाती हैं और हम डर से पसीने-पसीने हो जाते हैं। इन सपनों में कई बार हम परेशान बच्चे, भटकती आत्माएं, जंगली जानवर, अंधेरे रास्ते या किसी खतरनाक संकट को देखते हैं जिससे हमें भयंकर डर लगने लगता है।

 ज्योतिष के कुछ साधारण से उपाय करके आप इन डरावने सपनों से बच सकते हैं।

इन प्रयोगो से हम डरावने सपनो से बच सकते हैं ।


➡️प्रतिदिन रात को सोते समय श्री घंटाकणॅ वीर  का एक बार पाठ करके सोएं, आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।रात को णमोकार मन्त्र का 21 बार मन्त्र पढ़ने से भी सपनो से मुक्ति मिलती हैं ।

➡️कभी भी उत्तर दिशामें सिर करके नहीं सोना चाहिए। ऎसा करने से शरीर के मैग्नेटिक करंट में बाधा पहुंचती है और दिमाग बैचेन हो जाता है। अक्सर इन दिशाओं में सिर करके सोने वाले चौंक कर उठ जाते हैं।

➡️ पूर्व को सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा माना जाता है। इस दिशा में सिर तथा पश्चिम में पैर करके सोने से अच्छी नींद आती है और बुरे सपनों से भी निजात मिलती है।

➡️सपने में यदि बार-बार नदी, झरना या पानी दिखाई दे तो यह पितृ दोष की वजह से हो सकता है। इसके लिए अमावस्या के दिन सफेद चावल, शक्कर और घी मिला कर पीपल के पेड़ पर सूर्यास्त के बाद चढ़ाने से आराम मिलता है।कई बार घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होने की वजह से भी बुरे सपने आने लगते हैं। इसके लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाना जरूरी होता है।

➡️ प्रतिदिन सुबह घर में सेंधा नमक मिले पानी का पौंछा लगाने से भी आराम मिलता है। 


Dream jainnews.in


➡️इसके अलावा यदि घर में रोज शाम को सूर्यास्त के समय धूप-गूगल जला कर धूनी देने से भी नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकलती है।

➡️जिस घर मै शाम को दीपक जलाकर
गाय के कण्डे पर गूगल की धुनी दी जाती हैं, उस घर नकारात्मक हवा नही रहती ।

➡️हर संक्राति जो हर माह की 14-15 तारीख को आती हैं  गुलाब जल और गंगा जलया किसी पवित्र नदी का जल मिलाकर घर मे छिड़के।




Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT