Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए घर में करें ये 4 बदलाव


Ways to get rid of debt

 कर्ज से छुटकारा पाने के लिए घर में करें ये 4 बदलाव


अक्सर लोगों की एक समस्या होती है और कहते है कि वह पैसे तो बहुत कमाते है लेकिन बचा नहीं पाते और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों से कर्ज लेना पड़ता है। धन हानि और कर्ज की वजह आपके घर में उपस्थित वास्तुदोष हो सकता है। वास्तु शास्त्र में ईशान कोण, नैऋत्य कोण और उत्तर दिशा को आर्थिक सम्पन्नता का प्रतीक माना गया है। इन तीनों दिशाओं में अगर कोई कमी होती है तो धन की हानि होने लगती है और कर्ज बढ़ता जाता है।




loan karj jainnews.in

 कर्ज से बचने के वास्तु उपाय :


वास्तु शास्त्र में घर के ईशान कोण को बहुत ही शुभ माना जाता है इस कोण में माता लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए घर का ईशान कोण गंदा नहीं होना चाहिए। जिस घर पर ईशान कोण का हिस्सा गंदा होता है वहां हमेशा धन की हानि होती है। 

घर के पूर्व और उत्तर दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए। घर के इस हिस्से में भारी सामान होने पर कर्ज का भार रहता है।

घर पर पानी की टंकी ईशान कोण में होना चाहिए। इससे कर्ज नहीं होता है। नैऋत्य कोण में पानी का टैंक होने से कर्जा बढ़ जाता है

karj


हमेशा तिजोरी दक्षिण दिशा में स्थापित करना चाहिए ताकि उसका मुंह उत्तर दिशा में खुलना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर किसा का कर्ज नहीं रहता है और पैसा रुकता है।



Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT