cough remedies in hindi cough remedies at home
खांसी के 10 घरेलू उपाय
2. आंवला खांसी के लिए काफी असरकारी माना जाता है. आंवला में विटामिन-सी होता है, जो ब्लड सरकुलेश को बेहतर बनाता है. अपने खाने में आंवला शामिल कर आप एंटी-ऑक्सीडेंट्स का सोर्स बढ़ा सकते हैं. यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेगा.
3. वो कहते हैं न कि एक सुनार की सौ लोहार की. तो बस, पानी भी खांसी में कुछ ऐसा ही कमाल करता है. आप खांसी से परेशान हैं तो गर्म पानी पिएं. यह गले में जमे कफ को कम करने में मदद करेगा.
4. आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची और कुछ नीबू का जूस डालें. इस मिश्रण को दिन में दो से तीन बार लें. यह घरेलू नुस्खा खांसी की रामबाण दवा साबित हो सकता है.
5. खांसी की अंग्रेजी दवा तो बहुत से लोग लेते हैं, लेकिन उसे लेने से नींद आने लगती है और उसके साइड इफेक्ट भी बहुत हैं. इसकी जगह आप हल्दी वाला दूध ले सकते हैं. हल्दी वाले दूध एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसके अलावा हल्दी में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मददगार होते हैं. तो खांसी की दवा के तौर पर आप हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. लहसुन भी खांसी से राहत दिलाने में कारगर है. इसके लिए आपको लहसुन को घी में भून कर गर्मागरम खाना होगा.
7. अगर आप खांसी से परेशान हैं तो अदरक का जूस पीएं. इसमें शहद मिला कर आप इसका और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
8. जैसा कि हम बता चुके हैं अदरक और नमक दोनों ही खांसी में गले के दर्द से राहत दिलाते हैं. तो अगर दोनों को एकसाथ खाया जाए तो यह और भी फायदेमंद साबित होंगी. आपको करना बस यह है कि अदरक के टुकड़ों पर नमक लगा कर खाना है.
9. अनार का रस भी खांसी से राहत दिलाता है. लेकिन इसके लिए आपको सिर्फ अनार का नहीं, इसमें जरा सा पिपली पाउडर और अदरक भी डालना होगा.
10. खांसी के साथ अक्सर बलगम भी हो जाती है. यह बेचैनी और दर्द पैदा करती है. इससे बचने के लिए आप काली मिर्च को देसी घी में मिलकार ले सकते हैं. राहत महसूस होगी.
cough remedies in hindi cough remedies at home cough remedies for kids cough remedies in homeopathy cough remedies in ayurveda cough remedies for baby cough remedies for infants cough remedies in homoeopathy cough remedies at home in hindi cough remedies ayurvedic cough remedies at home indian cough remedies at home in telugu cough remedies at home in tamil cough remedies at home for babies cough remedies after c-section delivery cough and remedies cold and cough remedies cold and cough remedies for babies cold and cough remedies at home throat and cough remedies fever and cough remedies baby and cough remedies pregnancy and cough remedies cough remedies by baba ramdev cough remedies black pepper cough remedies babies under 1 cough remedies baby cough remedies breastfeeding cough remedies bronchitis cough best remedies cough bad remedies cough remedies during pregnancy cough remedies dry cough cough remedies during early pregnancy cough remedies dry itchy throat cough remedies dr axe cough remedies diy cough remedies due to allergies cough remedies dogs cough remedies essential oils cough remedies expectorant cough remedies eucalyptus oil cough medication expectorant cough treatment elderly cough treatment emedicine cough medication example cough medicines effects cough remedies for adults at home cough remedies for babies cough remedies for newborn cough remedies for babies under 1 month cough remedies for 4 month baby cough remedies for dogs cough remedies for home cough remedies ginger cough remedies garlic cough remedies ginger tea cough remedies ginger and lemon cough treatment guidelines cough treatment
No comments:
Post a Comment