Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

Aaj ka rashifal or panchang 28-05-2020


DIVINE-FIND-COUNT-BINGO-WINDFALL-NOW  
👉❤*संभावित राशिफल2⃣8⃣❣0⃣5⃣❣ 2⃣0⃣2⃣0⃣ ❣
👉 ☯🌼28का जैन पंचांग 🌼☯
    



 कोरोना जेसी महामारी को भगाना हे दश कों बचाना हे 🕉

🕉卐0⃣ 1 🐑मेष :~ अ, ल, इ👉: आज आप अतिशय संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे। जिसके कारण किसी के द्वारा आपकी भावना को झटका लगने का प्रसंग उपस्थित होगा। आज आपको माँ की बीमारी के विचार सतायेंगे। मकान या जमीन के दस्तावेज आज न करें। मानसिक व्यग्रता को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता, योग का सहारा लें। स्त्री एवं पानी से बचने की सलाह हैं।

🕉卐0⃣2🐂वृषभ :~ ब, व, उ. 👉: आज आप को ज्यादा संवेदनशील एवं भावुक्ताभरे विचार आयेंगे जिससे आपका मन द्रवित हो उठेगा। अन्यों की और आपकी चिंता कम होगी। और उस के कारण आप का मन खुश रहेगा। परिवारवाले या दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करने का मिलेगा। कोई आकस्मिक कारण से प्रवास करना पडेगा। पैसों के बारे ध्यान रखने से उसका आयोजन कर सकेंगे।

🕉*卐0⃣3️💑मिथुन :~  क, छ, 👉:  आज रिश्तेदार एवं मित्रों के साथ मुलाकात से आप आनंद का अनुभव करेंगे। आर्थिक योजना में आप को पहेले थोडी मुसीबतें पडेगी, किन्तु फिर आप आसानी से काम पूरा कर सकेंगे। आप के जरुरी काम भी शुरु में विलंब के बाद आसानी से पूरे होने पर आप शांति का अहसास करेंगे। नौकरी- धंधे में अनुकूल वातावरण रहेगा। और साथियों का सहयोग मिलेगा।

🕉卐0⃣4🦀कर्क :~ ड, ह👉:  आज आप के मन में प्यार एवं भावना छलक उठेंगे और आप उसके प्रवाह में रहेंगे। दोस्त, स्वजन एवं सम्बंधी की ओर से भेट- सौगात मिल सकते हैं एवं आप उनके साथ दिन अपना दिन खुशी में बिता सकेगें। पत्नी के संग से मन प्रसन्न रहेगा।


🕉卐0⃣5🦁सिंह :~ म, ट👉: आज कोर्ट- कचहरी के प्रश्न में सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। आज मन भावनाओं से व्यथित रहेगा जिससे आप उसके प्रवाह में आकर कोई अनैतिक काम न करे उसका ख्याल रखें। महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें। वाणी एवं वर्तन में संपर्क रखें। विदेश से समाचार मिलेंगे। कानूनी बातों का निर्णय सोच समझकर करें।

🕉卐0⃣6⃣👸🏼कन्या :~ प, ठ, ण👉 : आपके लिए घर, परिवार एवं व्यापार जैसे तमाम क्षेत्र लाभ लिए प्रतिक्षा कर रहे हैं। स्त्री मित्र विशेष लाभदायी रहेंगे। धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है। व्यापार के पैसे लेने के लिए प्रवास होगा। व्यवसाय क्षेत्र में अच्छा एवं सफल दिन है।

🕉卐0⃣7⚖तुला :~ र, त👉 :  आज आप के लिए नौकरी में पदोन्नति के योग देख रहे हैं। आप पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहेगी। परिवार में उत्सव का उल्लास का माहौल बना रहेगा। मन में भावनात्मकता बढेगी। मां की ओर से फायदा होगा। जमीन जायदाद के दस्तावेज कर सकेंगे।

🕉卐0⃣8⃣🦂वृश्चिक :~ न, य👉: आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं एवं अनुकूलताओं से मिश्रित होगा। लेखन- साहित्य से जुडी प्रवृत्ति करेंगे। व्यवसाय के स्थल पर प्रतिकूल परिस्थिति रहेगी। ऊपरी अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद- विवाद न करे। संतानो से मतभेद खडे होंगे। प्रवास की संभावना है। धनखर्च होगा।



🕉卐0⃣9⃣🏹धनु :~ भ, ध,फ👉 : आज खाने- पीने में खास ध्यान रखने की चेतावनी हैं। कार्य सफलता में विलंब होने के कारण निराशा का अनुभव होगा। काम समय से पूरा नहीं होगा। काम का बोझ ज्यादा रहेगा। नये काम की शुरुआत न करे। शारीरिक स्वास्थ्य बिगडेगा। मन बेचैन एवं व्यग्र रहेगा। बोलने पर संयम रखें। खर्च ज्यादा होगा।

🕉卐1⃣0🐏मकर :~ ख, ज👉* : आज का दिन पैसों की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा । व्यापार वृद्धि के योग हैं। इस के अलावा दलाली, व्याज, कमिशन में से मिलनेवाले पैसे आप के भंडार में वृद्धि करेंगे। विजातीय आकर्षण रहेगा। सुंदर भोजन, वस्त्र परिधान एवं वाहनसुख प्राप्त होगा।

🕉卐1⃣1⚱कुंभ :~ ग, स, श, ष👉: वर्तमान समय में आप को कार्यों में सफलता मिलेगी एवं यशकीर्ति प्राप्त होगी। आज आप के स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगा। मायके की ओर से कोई अच्छे समाचार मिलेंगे। घर में प्रफुल्लितता का माहौल होगा। नौकरी में भी आप को साथियों का साथ सहयोग मिल सकेगा। तन एवं मन से आप प्रफुल्लिता का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल सुखशांति भरा रहेगा।

🕉卐1⃣2⃣🐠मीन :~ द, च👉: आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा होने का कहते हैं। उनको अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के लिए नया मौका प्राप्त होगा। आप अपनी कल्पना शक्ति से साहित्य लेखन में नया काम करेंगे। आप के स्वभाव में ज्यादा भावुक्ता एवं कामुकता रहेगी। स्त्री मित्रों से खर्च होगा।

    *आजका जैन जैनपंचांग*
       
    *कल सातम है*
--------------
*💥जैनवीर:- संवत 2546* 
*💥विक्रम:- संवत 2076(2077)*
*💥तारीख 28 मई 2020*
*💥वार:-गुरूवार*
*💥मास:- जेठ सुद*
*💥तिथि: (०६) छट्ठ*
*💥नक्षत्र*:- पुष्य 
07:28 से आश्लेषा 
*💥चन्द्र राशिः* कर्क (ड ह)
--------------
*आज कल्याणक ❌*
--------------
*🛑आजका दिन शुभ है*
रवियोग प्रारंभ 07:28
गुरुपुष्यमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 07:28
दग्धयोग सूर्योदय से 23:29
*व्यतिपात महापात समाप्त 06:35:05*
--------------
🍃🍃🍃🍃🍃🍃💥 *(पच्चक्खाण का समय)*💥
    *🌹अमदावाद🌹*
*🌞सूर्योदयः* सुबह 05:56
*कामळीकाकाळ*: सुबह 06:44
*नवकारशीः* सुबह 06:44
*पोरसी:* सुबह 09:16
*साढपोरसीः* सुबह 10:57
*पुरीमढ्ढ:* दोपहर - 12:37
*अवढ्ढ: दोपहर*- 03:58
*कामली का काळ* साम 06:29
*🍁सामकी दो घडी* - साम 06:29
*🌚सूर्यास्तः* साम - 07:17
--------------
*✈️ मुम्बई*
🌞 सूर्योदय : सुबह - 06:03
☕नवकारशी : सुबह - 06:51
🌚 सूर्यास्त : साम - 07:08
--------------
*🔴 दिल्ही*
🌞 सूर्योदयः सुबह 05:26
☕ नवकारशी: सुबह 06:14
🌚 सूर्यास्त: साम 07:10
--------------
*🍯 चेन्नाई*
🌞 सूर्योदय : सुबह 05:43
☕ नवकारशी: सुबह 06:31
🌚 सूर्यास्त : साम 06:29
--------------
*🔔 कलकत्ता*
🌞सूर्योदय : सुबह 04:54
☕ नवकारशी : सुबह 05:42
🌚सूर्यास्त : साम 06:13
______________
🌞 *दिनका शुभ चोघडीया*🌞
🔸01🔹सुबह 05:56 से 07:36
🔹04🔸सुबह: 10:56 से 12:36
🔸05🔹दोपहर 12:36 से 02:16
🔹06🔸अमृतःसाम 02:16 से 03:56
🔸08🔹शुभःसाम 05:36 से 07:17
--------------      
🌚 *रात्रिका शुभ चोधडीया*🌚
🔹01🔸अमृतःसाम 07:17 थी 08:36
🔸02🔹चलःरात 08:36 से 09:56
🔹05🔸लाभःरात 12:36 से 01:56
🔸07🔹शुभःरात 03:16 से 04:36
🔹08🔸अमृतःरात 04:36 से 05:56
-------------- 
*🌞गुरूवारके दिनकी शुभ होरा🌞*
🔸01🔹गुरू 05:56 से 07:02
🔹04🔸शुक्र 09:16 से 10:23
🔸05🔹बुध 10:23
 से 11:29
🔹06🔸चन्द्र 11:29 से 12:36
🔸08🔹गुरू 01:43 थी 02:50
🔹11🔸शुक्र 05:03 से 06:10
🔸12🔹बुध 06:10 से 07:17
--------------
 *🌚गुरूवारके रात्रिकी शुभ होरा 🌚*  
🔹01🔸चन्द्र 07:17 से 08:10
🔸03🔹गुरू 09:03 से 09:56
🔹06🔸शुक्र 11:43 से 12:36
🔸07🔹बुध 12:36 से 01:29
🔹08🔸चन्द्र 01:29 से 02:23
🔸11🔹गुरू 03:16 से 04:09
-----------
*दक्षिणभारतमां प्रचलित राहुकाळ*
गुलिककाळ,एवं यमघंडकाळनो
समय, *गुरूवार*
🌑राहुकाळ,13:30 से 15:00 (अशुभ)
🔴गुलिककाळ 09:00 से 10:30 (शुभ)
🌑यमघंडकाळ,06:00 से 07:30 (अशुभ)
------------
*( प्रतिष्ठा शान्तिस्नात्रादि के लिए कुम्भस्थापन के दिन)*👇🏿
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,28-05-2020 के 07-28,से
तारीख, 04-06-2020 के 18-38. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,13-06-2020 ना 21-19,से
तारीख, 20-06-2020 ना 12-03. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,26-06-2020 ना 11:27,से
तारीख, 04-07-2020 ना 00:09. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,13-07-2020 ना 11:15,से
तारीख, 20-07-2020 ना 21:22. तक

=============
अब रोज़ पढे अपना राशिफल और पंचांग :-- www.jinvachan.blogspot.com

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT