आयुर्वेदिक औषधि gharelu upayAyurvedic Medicine


आयुर्वेदिक औषधि
 Ayurvedic Medicine


मस्तिष्क संबंधी रोग :

स्मरण शक्ति को बढ़ाने हेतु : ब्रह्मी बटी बैद्यनाथ की एक दो गोली पानी के साथ लेकर दूध पीना चाहिए।

२. शतावरी के पेड़े— शुद्ध खोवा (मावा) में एक चम्मच शतावरी चूर्ण डालकर उसका पेड़ा बनाकर प्रतिदिन खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। (यदि इसमें ब्रह्मी और शंखपुष्पी भी मिश्रित करें तो विशेष लाभकारी है।)

३. धृतकुमारी तेल की सिर में मालिश करने से सिर का दर्द ठीक होता है। स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।

४. ब्रेन टेब० (वैद्यनाथ की ) लेने से भी स्मरण शक्ति बढ़ती है।

-------------------------------------------------------------------------------
अनिद्रा :
उपचार — नींद न आने पर सर्पगन्धा घनबटी की दो गोली सोने के पूर्व पानी से सेवन करें। यह बहुत लाभ दायक है। यह ब्लडप्रेसर के रोगी को भी लाभदायक है। छोटी उम्र के रोगी एक गोली का सेवन करें। नोट—(एलोपैथी की नींद की गोली हानिकारक एवं साइडइपेक्ट कारक होती हैं।)

Gharelu Upchar - Home Remedies - Home | Facebook

-------------------------------------------------------------------------------

आधी शीशी का दर्द : (सूर्यावर्त शिरोरोग)
उपचार : १. दूध की मलाई में कपूर एवं सपेद इलायची को मिलाकर आँख से ऊपर माथे पर लेप करके ऊपर से मुलायम कपड़ा बाँधकर रात्रि में में सो जाएँ। आधी सीसी का दर्द धीरे—धीरे ठीक होने लगता है।

-------------------------------------------------------------------------------

सिरदर्द :

कारण— तनाव (टेन्शन), मलावरोध, अतिश्रम अतिसर्दी—गर्मी आदि अनेक कारणों से सिरदर्द होता है।

-------------------------------------------------------------------------------
स्मरण शक्ति वर्धक :

उपचार— १. बादाम की गिरी, एक चम्मच सौंफ, दो चम्मच बूरा को पीसकर गर्म दूध के साथ पीना चाहिए। इससे सिर दर्द ठीक होता है और स्मरणशक्ति भी बढ़ती है।

२. घृतकुमारी तेल— इसकी मालिश धीरे—धीरे सिर, मस्तक और गर्दन तक करने से पुराना सिर दर्द भी ठीक होता है।

३. मुलेठी (जायठोन) १०० ग्राम का चूर्ण कपड़छान कर रखें। आधा चम्मच चूर्ण अथवा पानी के साथ सेवन करने से लाभ हो जाता है।

४. गर्मी एवं लू लगने से होने वाला सिरदर्द में हिमगंगे तेल से मालिस करें एवं सिर में ठण्डा पानी मलने पर तुरन्त आराम होता है।

५. तेज सिर दर्द में :चन्दन का तेल १० ग्राम, यूकेलिप्टस तेल १० ग्राम चमेली तेल १० ग्राम मिलाकर एक शीशी में भरकर घर में रखें। तेज सिर दर्द होने पर यह तेल माथे पर और सिर पर धीरे—धीरे मालिश करें। साथ ही मुलेठी चूर्ण (ऊपर व्रं. ३) दूध के साथ लें। टेन्शन से बचे।

६. घृतकुमारी तेल में चन्दन तेल २० ग्राम और भीमसेनी कपूर २ ग्राम मिलाकर मालिश करें। तेज सिर दर्द भी ठीक हो जाएगा।

७. प्रात: बिना कुछ खायें—शुद्ध देशी घी की जलेबी दूध में भिगोकर खाएँ पुन: दूध पी लें। वर्षों पुराना सिरदर्द भी १५—२० दिन में ठीक हो जाता है।

८. तनाव के सिर दर्द में सेव फल का जूस लेें। सर्पगन्धा घनवटी खाकर सौ जाएँ।तनाव में मुक्त रहने का प्रयत्न करें।

-------------------------------------------------------------------------------
अतिक्रोध :
 उपचार : क्रोध शान्त करने हेतु सेव फल का जूस लाभकारी है। एवं क्रोध उत्पन्न करने वाले वातावरण दूर रहें मौन रहने का अभ्यास करें।

-------------------------------------------------------------------------------
अतिनिद्रा :
उपचार — इसके लिए वङ्काासन बहुत गुणकारी है।

No comments:

Post a Comment