Gotra of Agarwal Samaj, Kuldevi Mahalaxmi Mata- अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी
अग्रवाल समाज के संगठनों की स्मारिकाओं व सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं के अनुसार इस समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी हैं। जात, जड़ूला आदि कार्य शक्तिपीठों पर सम्पन्न किये जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि प्राचीन समय में प्रताप नगर का राजा धनपाल बड़ा प्रतापी हुआ । उसके वंशज राजा अग्रसेन दिल्ली के स्वामी बने । इन्होंने आरादा और अग्रौहा शहर अपने नाम से बसाये । उस समय पंगन के शासक राजा कुमद की अत्यन्त सुन्दर नागकन्या माधवी से उनका विवाह हुआ जिस पर इन्द्र क्रोधित हो उठे उन्होंने पृथ्वी पर भयंकर अकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी लेकिन राजा अग्रसेन ने उनके सभी प्रयास विफल कर दिए ।
अनन्तर अपना राज्य कार्य अपनी पटरानी माधवी को सौपकर एकान्तवास वन में रहकर तपस्या करने लगे । कड़ी तपस्या के बाद महादेव उससे प्रसन्न हुए और वर मांगने को कहा इस पर अग्रसेन ने कहा कि सुरपति मरे अधीन रहे । महादेव ने यही वर देते हुए कहा कि अब तुम महालक्ष्मी की पूजा करो जिससे तुम्हारा भण्डार धन से पूर्ण रहेगा साथ ही इन्द्र भी तुम्हारे अधीन रहेगा ।
इस पर अग्रसेन ने महालक्ष्मी का जाप किया देवी ने प्रसन्न होकर उसे कहा कि अब तुम कोल्हापुर नगर जाओ वहाँ महीधर नामक राजा ने नागकन्या का स्वयंवर रचाया है उस कन्या से विवाह कर अपना वंश चलाओ । इस पर उन्होंने सत्रह नाग कन्याओं के साथ विवाह किया । अग्रसेन के बढ़ते प्रभाव से इन्द्र घबरा गया उसने नारद मुनि के साथ मधुशालिनी नाम की अपनी अप्सरा भेजकर राजा से मित्रता कर ली ।
lala
राजा अग्रसेन ने यमुना के तट पर विशाल अनुष्ठान किया । तब लक्ष्मी पुनः प्रसन्न हुई और कहा कि हे राजन् ! तेरे कुल की अधिकाधिक वृद्धि होगी और तेरे नाम से कुल प्रसिद्ध रहेगा । मैं तेरे कुल की रक्षा करने वाली कुलदेवी हूँ तुम जाकर यज्ञ करो कहकर देवी अन्तर्ध्यान हो गई । इस प्रकार राजा ने सत्रह यज्ञ पूरे किए लेकिन अठारहवें यज्ञ के मध्य राजा को ग्लानि हुई और अर्ध यज्ञ में ही शांति कर दी । इस प्रकार साढ़े सत्रह यज्ञ हुए । जो अग्रवाल के साढ़े सत्रह गोत्र के नाम से प्रसिद्ध हुए ।
Gotra List of Agarwal Samaj अग्रवाल समाज के साढ़े सत्रह गौत्र–
1. | गर्ग (Garg or Gargeya) | 2. | गोयल (Goyal, Goel or Goenka) |
3. | भेदल (Bhedal / Bhandal) | 4. | मंगल (Mangal) |
5. | जिंदल (Jindal) | 6. | बिंदल (Bindal or Vindal) |
7. | कंदल (Kandal) | 8. | जिंजल (Jinjal) |
9. | बिंछल (Binchhal) | 10. | मित्तल (Mittal) |
11. | सिंगल (Singal, Singhal) | 12. | एरण (Airan/Aeron) |
13. | नांगल (Nangal) | 14. | बंसल (Bansal) |
15. | कुंच्छल (Kuchhal / Kuchchal) | 16. | धारण (Dharan or Deran) |
17. | कांसल (Kansal) | 17″ | गोइन (Goin, Goyan, Gangal) |
प्रिय पाठक ! कृपया ध्यान दें –
आप हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर अपनी कुलदेवी का नाम जान सकते है
हिन्दू धर्म सहित अन्य धर्म में महत्त्वपूर्ण स्थान रखने वाली विभिन्न समाजों की कुलदेवियों के बारे में Research जारी रखने के लिए JainNews.in Team को आपके Support की आवश्यकता है। आपकी छोटी सी सहायता इस रिसर्च को एक कदम आगे बढ़ा सकती है।
Support on Paytm or Phonepe or GooglePay : “+91 8962324213 “
-JainNews.in
No comments:
Post a Comment