advertisement

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या हैं ?

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी को टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी भी कहा जाता है। यह एक तरह की सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमे कूल्हे के दर्द, दुर्घटना से फ्रैक्चर, क्षतिग्रस्त जोड़ को कृत्रिम रूप से बदलाव करने के लिए सर्जरी की जाती है। यदि व्यक्ति 60 से अधिक उम्र का है और उनमे बैठने या सोने पर अधिक दर्द होता है तो दर्द कम करने हेतु करवाने की सलाह दी जाती है। हालांकि यह सर्जरी करवाने की सलाह तब दी जाती है जब व्यक्ति का दर्द दवा और फिजियोथेरेपी से ठीक नहीं होता है। चलिए आगे हम आपको हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या हैं का उत्तर विस्तार से बताते हैं। 

Total hip replacement Total hip replacement. Vector illustration. total hip replacement surgery stock illustrations

  • हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों किया जाता हैं ? (What are the Purpose of Hip Replacement Surgery in Hindi)
  • हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कैसे किया जाता हैं ? (What are the Procedure of Hip Replacement Surgery in Hindi)
  • हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद देखभाल ? (How to Care After Hip Replacement Surgery in Hindi)
  • हिप रिप्लेसमेंट की जटिलाएं ? (What are the Risks of Hip Replacement Surgery in Hindi)
  • भारत में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी) का खर्च कितना लगता हैं ? (What is Cost of Total Hip Replacement Surgery in Hindi)

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों किया जाता हैं ? (What are the Purpose of Hip Replacement Surgery in Hindi)

अक्सर उन रोगियों के लिए हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी पर विचार किया जा सकता है, जिन्हें हिप जॉइंट की गंभीर क्षति हुई है। इसके अलावा गठिया, गंभीर चोट या आघात जैसी स्थितियों या किसी अन्य बीमारी के कारण आपके कूल्हे के जोड़ को नुकसान पहुंच सकता है। इस वजह से हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। कुछ और लक्षण शामिल है जिनमे सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है। 

  • जैसे – तीव्र पुराना दर्द हो। 
  • कूल्हे में अकड़न होना। 
  • दर्द जो चलने या झुकने जैसी रोजमर्रा की गतिविधियों को सीमित करता है। 
  • पैर को हिलाने या उठाने में असमर्थता।
  • गंभीर दर्द जो एंटीबायोटिक दवाओं या चिकित्सा के उपयोग के बाद भी दूर नहीं जाते हैं। 
  • कूल्हे के जोड़ का फ्रैक्चर होना। 
  • एसेप्टिक या एवेस्कुलर नेक्रोसिस। 

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कैसे किया जाता हैं ? (What are the Procedure of Hip Replacement Surgery in Hindi)

सर्जरी करने से पहले चिकिस्तक मरीज का निदान करने के लिए कुछ परीक्षण करते है। 

  • मेडिकल इतिहास – ऑर्थोपेडिक सर्जन रोगी के सामान्य स्वास्थ्य, पारिवारिक इतिहास, गंभीरता और दर्द की सीमा, हालत किस हद तक शारीरिक गतिविधि को बाधित करता है आदि के बारे में सवाल पूछते है। 
  • शारीरिक परीक्षा– चिकित्सक शारीरिक परीक्षण में हिप संरेखण, शक्ति या कठोरता की जांच करते है। इसके अलावा हिप की गति की सिमा व गतिशीलता का शारीरिक परीक्षण करते है। 
  • एक्स-रे (X rays) – एक्स-रे संरचनात्मक परिवर्तनों, संयुक्त कटाव के संकेत, उपास्थि के नुकसान या ऊतक के आंसू, सूजन आदि की तलाश करके क्षति या विकृति की सीमा निर्धारित करने में मदद करते है। 
  • अन्य परीक्षण – एक चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (एमआरआई) स्कैन जैसे अन्य परीक्षणों को भी कूल्हे की हड्डी और नरम ऊतक की स्थिति निर्धारित करने के लिए किया जा सकता है। 

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के पहले मरीज सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाता है। शरीर को सुन्न करने के बाद सर्जरी प्रक्रिया शुरू किया जाता है। हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करने में कुछ घंटो का समय लग सकता है। 

  • हिप रिप्लेसमेंट करने के लिए, चिकिस्तक ऊतक की परतों के माध्यम से अपने कूल्हे के सामने या किनारे पर एक चीरा बनाता है। 
  • रोगग्रस्त और क्षतिग्रस्त हड्डी और उपास्थि को हटाया जाता है, जिससे स्वस्थ हड्डी बरकरार रहती है। 
  • क्षतिग्रस्त सॉकेट को बदलने के लिए, आपके पैल्विक हड्डी में प्रोस्टेटिक सॉकेट को लागू करते है। 
  • प्रोस्टेटिक बॉल के साथ आपकी फीमर के ऊपर वाली गोल गेंद को बदल दिया जाता है, जो आपके जांघ में फिट होने वाले तने से जुड़ी होती है। 
  • हिप रिप्लेसमेंट की तकनीक लगातार विकसित हो रही है। सर्जन कम इनवेसिव सर्जिकल तकनीक विकसित करना जारी रखते हैं, जिससे रिकवरी टाइम और दर्द कम हो सकता है।

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद देखभाल ? (How to Care After Hip Replacement Surgery in Hindi)

सर्जरी के बाद मरीज को सामान्य रूम में रखा जाता है ताकि मरीज का सटीक देखभाल हो। मरीज के स्वास्थ्य सुधार के आधार पर अस्पताल से तीन से चार दिन में छुट्टी दे देते है। मरीज के घर जाने पर कुछ निम्न बातों का पालन करने की सलाह देते है। 

  • सर्जरी वाले स्थान पर बने घाव को गिला न होने दे और घाव को सूखा रखें। 
  • आहार में आयरन युक्त पोषक तत्वों को शामिल करें। 
  • मामूली शारीरिक चिकित्सा आमतौर पर पहले दिन ही शुरू हो जाती है, जिसमे धीरे-धीरे चलने और चढ़ने जैसी गतिविधियों के लिए आगे बढ़ती है। थोड़ा चलने-फिरने से रक्त के थक्के नहीं जमते है। 
  • घर में आपको चोट न लगे, इसके लिए कुर्सी, मेज या तार को कही भी न रखे जिससे आप फस कर गिर सके। 

हिप रिप्लेसमेंट की जटिलाएं ? (What are the Risks of Hip Replacement Surgery in Hindi)

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी यानि कुल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने बाद कुछ निम्न जोखिम हो सकता है। 

  • घाव स्थल पर संक्रमण का जोखिम होना। 
  • प्रोस्थेटिक्स में गहरा घाव। 
  • कूल्हे के प्रतिस्थापन की अव्यवस्था। 
  • पैर की लंबाई असमानता दिखना। 
  • कृत्रिम अंग और इम्प्लांट पहनने से ढीलापन आना। 
  • सर्जरी के दौरान या बाद में फ्रैक्चर होना। 
  • खून के थक्के जमना। 
  • रक्तस्राव होना। 
  • पास की रक्त वाहिकाओं या नसों में चोट लगना। 

भारत में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी) का खर्च कितना लगता हैं ? (What is Cost of Total Hip Replacement Surgery in Hindi) 

भारत में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने का कुल खर्च लगभग INR 230000 से INR 380000 तक लग सकता है। हालांकि भारत में बहुत से बड़े अस्पताल के डॉक्टर है जो हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी का इलाज करते है। लेकिन सभी अस्पतालों में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी का खर्च अलग-अलग है।

अगर आप विदेश से आ रहे है तो आपकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के इलाज के खर्च के अलावा होटल में रहने का खर्चा होगा, रहने का खर्चा होगा, लोकल ट्रेवल का खर्चा होगा। इसके अलावा सर्जरी के बाद मरीज को 8 दिन अस्पताल और 14 दिन होटल में रिकवरी के लिए रखा जाता है, इसलिए सभी खर्चे मिलाकर INR 503369.46 होते है जो एक साथ अस्पताल में लिये जाते है। 

हमें आशा है की आपके प्रश्न हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या हैं ? का उत्तर इस लेख के माध्यम से दे पाएं। 

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में अधिक जानकारी एव उपचार के लिए (Orthopedic Specialist ) से संपर्क कर सकते है। 

हमारा उद्देश्य केवल आपको लेख के माध्यम से जानकारी देना है। हम आपको किसी तरह दवा, उपचार की सलाह नहीं देते है। आपको अच्छी सलाह केवल एक चिकिस्तक ही दे सकता है। क्योंकि उनसे अच्छा दूसरा कोई नहीं होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

ADVERTISEMENT

close