सम्पूर्ण जैन समाज के सहयोग से दिनाँक रविवार 3 जनवरी 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे मध्य विश्वस्तरीय जैन सामायिक फेस्टिवल आयोजन महासती पूज्या श्री मुक्तिप्रभाजी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में स्थानक भवन पेटलावद पर किया गया।
इस जैन सामायिक फेस्टिवल में स्थानीय जैन धर्म के तमाम पंथों, गच्छों, मतों व सम्प्रदायों के श्रावक-श्राविकाएं अपने धर्म संघ की आराधना पद्धति व विधि अनुसार सुबह 9 से 10 बजे के मध्य सामायिक के साथ नवकार महामंत्र का जप किया गया।इस अवसर पर साध्वी श्री मुक्तिप्रभाजी ने कहा कि वर्तमान जीवन मे ये पाँच इन्द्रियाँ पिछले जन्मों के प्रबल पुरुषार्थ से प्राप्त हुई है।
हम इन पाँच इंद्रियों का सदुपयोग करे तो कर्मरूपी पठान को जीतने में सहायता मिलेगी।
इस कार्यक्रम में प्रशासनिक आदेशो व निर्देशो का पूर्ण पालन करते हुए भव्य आयोजन हुआ और अच्छी संख्या में सामायिक व नवकार महामंत्र का जप हुआ।
उक्त आयोजन में सकल जैन समाज की संस्थाओं महावीर समिति, तेरापंथ सभा, तेरापन्थ युवक परिषद, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल, बालिका मंडल, श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ, दिगंबर समाज, अरिहंत युवा वाहिनी, जैन सोश्यल ग्रुप यूथ व जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री पेटलावद का सहयोग प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment