advertisement

 

BIKE INSURANCE INDIA में क्यों अनिवार्य है ? | INSURANCE नहीं होने पर ?

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में आप सिखेंगे कि Bike Insurance India में अनिवार्य क्यों है और Bike Insurance लेने से हमें क्या – क्या फायदा मिलता है सब कुछ Step बाय Step बताने वाला हुँ तो इस पोस्ट को एक बार पुरा जरूर पढ़ें | तो चलिये शुरू करते हैं |

 Car, Accident, Insurance, Vehicle

Bike Insurance के बारे में बात करने से पहले ये जान लेते हैं कि Bike Insurance होता क्या है क्योंकि पहले इसे समझना बहुत जरुरी है |

Bike Insurance क्या होता है ? 

Bike Insurance एक प्रकार का Insurance पॉलिसी है जिसे लेने के बाद अगर आपके साथ कोई हादसा या दुर्घटना हो जाता है और आपकी गाड़ी टूट फुट जाती है या आपको ज्यादा चोट लग जाती है तो Insurance companies उस हादसे में होने वाले सभी नुकसान को पुरा करती है |

Bike Insurance India

अगर आपके पास भी दोपहिया वाहन है और आपने कोई भी Insurance नहीं करवा रखा है या फिर करवाया था मगर अभी वह एक्सपायर हो चुका है और आपने अभी तक उसका रेनू नहीं करवाया है |

तो ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी को रोड पर लेकर जाते हैं तो आपके ऊपर कानूनी करवाई भी की जा सकती है और आपको कानून के हिसाब से जुर्माना भी देना पर सकता है तो इसका मतलब साफ है कि अगर आपके पास भी कोई गाड़ी है तो उसका Insurance करवाना अनिवार्य है |

Bike Insurance क्यों करवाना चाहिए |

मान लिजिये कि आप अपने Bike को रोड पर चलाने के लिए जाते हैं और आपके Bike का किसी कारण से एक्सिडेंट हो जाता है कारण कुछ भी हो सकता है तो ऐसी स्थिति में आपके पास अगर Bike का Insurance नहीं है तो आपको भाड़ी नुकसान का सामना करना पर सकता है |

ऐसी स्थिति में अगर आपके पास आपके Bike का Insurance होता तो आप उस नुकसान से बच सकते थे क्योंकि Insurance companies एक्सिडेंट में होने वाले नुकसान का पुरा खर्चा उठाती है |

चाहे वो खर्च आपके Bike कि मरम्मत का हो या आपके शरीर में लगने वाले चोट कि हो Insurance companies पुरा खर्चा देती है इसमें ये भी देखि जाती है कि आपने जो Insurance लिया है वो किस प्रकार का है क्योंकि Insurance बहुत से प्रकार के होते हैं |

क्या आपको पता है कि Bike Insurance कितने तरीके के होते हैं |

Bike Insurance मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं

1. Comprehensive Policy – इस प्रकार के Insurance policy को आप General policy भी बोल सकते हैं क्योंकि इस Insurance में Bike को चलाने वाले और Bike को होने वाले नुकसान को Cover किया जाता है |

 

2. Liability – only policy – ये policy केवल Third party policy होती है और इसमें केवल Third party से जो नुकसान होता है सिर्फ उसे ही Cover किया जाता है जैसे आपको किसी दूसरे ने टक्कर मार दी उसे Third party कहते हैं |

 

Bike Insurance में किस तरह का नुकसान से सुरक्षा मिलता है |

बाइक इंश्योरेंस में आपको बहुत सारे सुरक्षा कवर दिए जाते हैं |

1.प्राकृतिक आपदा से जैसे – बाढ़, भूकंप, तूफान इत्यादि को Bike Insurance Cover करती है |

2. चोरी, आग लग जाने से, एक्सिडेंट होने से, बम विस्फोट से, या फिर किसी दंगे से होने वाले नुकसान को Insurance companies Cover करती है |

Bike insurance लेने के बाद होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कैसे करें |

अगर आपके साथ कोई हादसा हो जाता है और आपके Bike को कोई नुकसान पहुंच जाता तो उस नुकसान के ऊपर क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाना होगा |

और वहां जाकर आपको अपनी बीमा पॉलिसी उस सर्विस सेंटर पर दिखाना पड़ेगा आपको सर्विस सेंटर की तरफ से कुछ Claim करने का फॉर्म दिए जाएंगे उसे आपको भरकर जमा करने होंगे और उसके साथ कुछ जरूरी Document  भी देने पड़ेंगे |

दोस्तों आज हमने सिखा कि Bike Insurance India में क्यों जरुरी है और आप बिना Bike Insurance के Bike को रोड पर नहीं चला सकते अगर आप चलाते हैं तो police द्वारा पकड़ाने पर आपको जुर्माना  भी भरना पर सकता है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

ADVERTISEMENT

close